स्पोर्ट्स डेस्क- भारत का ये ऑस्ट्रेलिया दौरा वैसे तो कई मायनों में टीम इंडिया के लिए खास रहा, टीम इंडिया ने जहां टेस्ट सीरीज जीतकर 71 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, तो वहीं ये दौरा टीम इंडिया के इस कप्तान के लिए भी यादगार बन गया।
कहते हैं क्रिकेट में असली पहचान तभी मितली है जब आप देश के कोने कोने में जाकर बेहतर खेल दिखा सकें, दुनिया की कोई भी पिच हो वहां अच्छा प्रदर्शन कर सकें, सचिन तेंदुलकर महान क्रिकेटर बनें तो उन्होंने दुनिया की हर पिच पर रन बनाए, राहुल द्रविड़, रिकी पोंटिंग ये तमाम वो खिलाड़ी हैं जो दुनिया की हर पिच पर रन बनाए और अपनी एक खास पहचान बनाई।
अब कुछ ऐसा ही काम कर रहे हैं विराट कोहली, जो न केवल बल्ले से ताबड़तोड़ खेल दिखा रहे हैं, बल्कि अपनी कप्तानी में भी नए-नए इतिहास बना रहे हैं।
विराट कोहली के लिए मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरा बहुत ही शानदार गुजरा, टीम इंडिया का ये दौरा उन्हें और विराट बनाने में अहम साबित हुआ।
कोहली की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी को देखकर अब तो ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच भी उनकी तारीफ किए बगैर नहीं रह सके।
ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने अब विराट कोहली की जमकर तारीफ की है, जस्टिन लैंगर ने विराट कोहली की तुलना सचिन तेंदुलकर से करते हुए कहा है कि कोहली का बल्लेबाजी में बैलेंस गजब का है।
लैंगर ने विराट और सचिन की तुलना करते हुए कहा कि मैं दोनों ही खिलाड़ियों को अपनी टीम में रखना चाहता हूं, सचिन तेंदुकर अविश्वनीय खिलाड़ी थे, मैं उन्हें देखा करता था, और ऐसा लगता था कि वो ध्यान लगाए हुए हैं वो बेहद शांत रहते थे, और इसीलिए कई रिकॉर्ड भी बनाए।
लैंगर ने आगे कहा कि विराट कोहली भी वही काम कर रहे हैं, वो शांत रहते हैं और काफी प्रतिस्पर्धी हैं तकनीकी तौर पर उनका बैलेंस अविश्वनीय है।