स्पोर्ट्स डेस्क- ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल स्लेटर सुर्खियों में हैं, इस बार वो सुर्खियों में इसलिए नहीं हैं कि क्रिकेट के खेल में कुछ अच्छा किया है, या फिर क्रिकेट के लिए कुछ अच्छा किया है, बल्कि माइकल स्लेटर इसलिए सुर्खियों में हैं क्योंकि उन्होंने ऐसा काम कर दिया है, जिसके चलते प्लेन में सुरक्षाकर्मी बुलाकर उन्हें बाहर निकालना पड़ा।
दरअसल ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज माइकल स्लेटर को दो महिलाओं के साथ बदसलूकी करने की वजह से फ्लाइट से बाहर कर दिया गया। इतना ही नहीं माइकल स्लेटर पर फ्लाइट को 30 मिनट लेट कराने और बहस करने का आरोप लगाया गया है। दरअसल रविवार के दिन माइकल स्लेटर एक फ्लाइट से न्यू साउथ वेल्स के अपने घर जा रहे थे, तभी ये घटना घटी।
खबर ये भी है कि माइकल स्लेटर ने केवल बदतमीजी की है, बल्कि खुद को कुछ देर के लिए बाथरुम में बंद भी कर लिया, माइकल पहले चिल्लाए, और फिर गालियां दी, इसके बाद खुद को बाथरूम में बंद कर लिया, फिर माइकल ने बाहर आने से भी कर दिया, जिसके बाद बताया जा रहा है कि उन्हें बाहर निकालने के लिए सुरक्षा कर्मियों को बुलाया गया, इस बात की पुष्टि खुद माइकल स्लेटर ने की है।
माइकल ने कहा है कि वग्गा वग्गा के लिए फ्लाइटर पकड़ने के बाद मेरी दो दोस्तों के साथ बहस हुई, इससे दूसरे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा, मैं इसके लिए माफी मांगता हूं।
एयर लाइन ने भी बिना माइकल का नाम लिए कहा है कि पूर्व क्रिकेटर को फ्लाइट के उड़ान भरने से पहले बाहर निकल जाने के लिए कहा गया, उन्होंने क्रू मेंबर के बताए गए नियमों को तोड़ा, माइकल फिलहाल क्रिकेट वेशेषज्ञ के तौर पर काम कर रहे हैं। माइकल ने साल 2004 में क्रिकेट से संन्यास लिया था।