Usman Khawaja Love Story: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर उस्मान ख्वाजा एक क्रिकेटर होने के साथ-साथ पायलट भी हैं, और उनके पास कमर्शियल पायलट का लाइसेंस है. आइए उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानते हैं.

Usman Khawaja Love Story: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल के आखिर में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज होनी है. यह सीरीज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेली जाएगी, जिसमें उस्मान ख्वाजा नजर आने वाले हैं. वो पाकिस्तान में जन्मे, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हैं. ख्वाजा टेस्ट के स्टार बैटर्स में शामिल हैं, वो भारत के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. पिछली बार भारत दौरे पर उन्होंने अहमदाबाद टेस्ट में बढ़िया बैटिंग की थी. अब वो एक बार फिर एक्शन में नजर आएंगे. इस क्रिकेट की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है.

उस्मान ख्वाजा की लव स्टोरी

अगर बात उस्मान ख्वाजा की पर्सनल लाइफ की करें तो कंगारू टीम के इस ओपनर ने साल 2018 में अपनी गर्लफ्रेंड रचेल मेक्कलेनन से शादी की थी. उस्मान और रचेल की मुलाकात सिडनी में हुई थी. दोनों को पहली नजर में प्यार हो गया और ख्वाजा ने रचेल को उनके 21वें जन्मदिन पर प्रपोज किया था. रचेल ने प्रपोजल स्वीकार कर लिया और दोनों ने शादी कर ली. शादी से पहले रचेल ने इस्लाम धर्म अपना लिया था. इसके बाद दोनों की शादी इस्लामिक रीति-रिवाजों से हुई.

9 साल छोटी हैं पत्नी रचेल

ख्वाजा की पत्नी रचेल उम्र में उनसे 9 साल छोटी हैं और शादी से पहले कैथोलिक क्रिश्चियन थीं. फिर उन्होंने इस्लाम धर्म कुबुल किया था. दोनों ने 2016 में सगाई की थी और अब उनके दो बेटियां हैं – बड़ी बेटी का नाम आयशा और छोटी बेटी का नाम आइला है.

4 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया चले गए थे ख्वाजा

ख्वाजा के परिवार ने जब वे 4 साल के थे, तब पाकिस्तान से ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में आकर बसने का फैसला किया था.

उस्मान ख्वाजा का टेस्ट करियर?

अगर ख्वाजा के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 5000 से ज्यादा रन बनाए हैं. वो अब तक कंगारू टीम के लिए 73 टेस्ट मैचों में 5451 रन बना चुके हैं, जिसमें 15 शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 195 रन है.

वनडे, टी20 और फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर?

उस्मान ख्वाजा ने वनडे के 40 मैचों में 1554 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 12 अर्धशतक हैं. 9 टी20 इंटरनेशनल मैचों में ख्वाजा ने 241 रन बनाए हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 203 मैचों में 14145 रन बनाए हैं.