सिडनी. नेताओं के कारनामे अक्सर उनकी पार्टियों के लिए मुसीबत का सबब बन जाते हैं. ऐसा ही एक सरदर्द आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल को अपने उप-प्रधानमंत्री के कारनामे की वजह से झेलना पड़ रहा है.
दरअसल आस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री बर्नाबी जायसी ने अपनी ही प्रेस सचिव के साथ ऐसे प्रेम के गीत गाए कि उनकी प्रेस सचिव प्रेग्नेंट हो गई. जैसे ही मीडिया के जरिए उप-प्रधानमंत्री महोदय की ये करतूत लोगों को पता चली सरकार की जमकर छीछालेदर शुरु हो गई. इसके बाद शर्मिंदगी से बचने के लिए प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल ने कुछ नियम बनाए.
दरअसल आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल की पार्टी का उप प्रधानमंत्री बर्नाबी जायसी की पार्टी से गठबंधन है. प्रधानमंत्री चाहकर भी उप प्रधानमंत्री को बर्खास्त नहीं कर सकते. वो, अगर ऐसा करते हैं तो आस्ट्रेलिया की वर्तमान सरकार गिर सकती है. इस हालात से निबटने के लिए प्रधानमंत्री टर्नबुल ने अब नए नियमों की घोषणा की, जिसके मुताबिक मंत्रियों औऱ स्टाफ के सदस्यों के बीच शारीरिक संबंध बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
दरअसल, उप-प्रधानमंत्री महोदय की इस हरकत से आस्ट्रेलिया की टर्नबुल सरकार को पूरी दुनिया में फजीहत का सामना करना पड़ रहा है. वैसे, डिप्टी पीएम साहब को जिस काम पर ध्यान लगाना चाहिए था. अगर उसपर ध्यान लगाते तो आस्ट्रेलिया की जनता का काफी भला हो सकता था लेकिन कहते हैं न कि दिल तो बच्चा है जी. बस डिप्टी पीएम साहब का दिल भी लड़कपन में ऐसा कुछ कर बैठा कि लेने के देने पड़ गए. देखते हैं कि वो अपनी भावनाओं पर काबू कर पाते हैं या फिर किसी स्टाफ को अपने प्यार से सराबोर करने की कोशिश करते हैं.