लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बुधवार को ऑस्ट्रेलियाई राजनयिक फिलिप ग्रीन ने मुलाकात की. मुख्यमंत्री आवास पर हुई इस बैठक में भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त फिलिप ग्रीन ओएएम और उनके प्रतिनिधिमंडल भी शामिल हुए. इस बैठक में उत्तर प्रदेश के कृषि क्षेत्र की विशाल संभावनाओं और यूपी में हमारे किसानों के लिए तकनीकी प्रगति के बारे में एक उपयोगी चर्चा हुई.
सीएम ने इसकी जानकारी X पर साझा की है. उन्होंने लिखा कि ‘हमारे किसानों की समृद्धि को और बढ़ाने के लिए ऑस्ट्रेलियाई विशेषज्ञों के साथ सहयोग की संभावना तलाशने के लिए तत्पर हैं’. बैठक में कृषि खाद्य प्रसंस्करण की बेहतरी के लिए ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सहयोग के लिए आश्वस्त किया गया.
द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर बनाने में यूपी की बड़ी भूमिका रही है. यूपी का किसान नवाचारों को अपनाने वाला है. इस मुलाकात के बाद ऑस्ट्रेलिया का तकनीकी सहयोग बड़ा लाभकारी होगा. कृषि और सहायक सेक्टर में ऑस्ट्रेलिया से बड़ा निवेश भी आएगा. साथ ही डेयरी सेक्टर को बेहतर बनाने में भी ऑस्ट्रेलिया सहयोगी बनेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक