स्पोर्ट्स डेस्क. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो टेस्ट मैचों में स्वीप की कोशिश में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने कई बार अपने विकेट गंवाए थे. इसे देखते हुए मंगलवार से शुरू हुए तीसरे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसकों का एक समूह होल्कर स्टेडियम में झाड़ू लेकर पहुंच गए. दरअसल, प्रशंसक अनूठे अंदाज में अपने बल्लेबाजों से स्वीप शॉट न करने का इजहार कर रहे थे. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी उनकी बात मानी और पहले मेजबान भारत को 109 रनों पर समेटने के बाद स्टंप तक अपनी पहली पारी में 4 विकेट पर 156 रन बनाकर 47 रनों की बढ़त हासिल कर ली है.

बता दें कि, ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसकों के समूह में शामिल लोगों ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को संदेश दिया कि वे भारत के सबसे स्वच्छ शहर में खेले जा रहे इस अहम मुकाबले में भारतीय स्पिनरों के खिलाफ स्वीप शॉट खेलने की कोशिश में अपना विकेट न गंवाएं. ऑस्ट्रेलिया के प्रशंसकों ने झाड़ू के साथ तख्तियां भी थाम रखी थीं जिन पर झाड़ू के प्रतीक चिन्ह पर क्रॉस का निशान था और इसके नीचे छपा था ‘नो स्वीपिंग’. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत दिलाने वाले सलामी बल्लेबाज अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद स्वीप शॉट खेलने की कोशिश में ही आउट हुए.

तीसरे टेस्ट का गवाह बनने इंदौर पहुंचे ऑस्ट्रेलियाई नागरिक टॉम ने भी अपने देश के बल्लेबाजों को सोच-समझकर स्वीप शॉट खेलने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि हर दूसरी गेंद पर स्वीप या रिवर्स स्वीप करना बल्लेबाजी का सही तरीका नहीं है. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को अपना स्वाभाविक खेल खेलने पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए. इससे पहले दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के अधिकर बल्लेबाज भारतीय स्पिनरों के खिलाफ स्वीप शॉट खेलने के प्रयास में आउट हुए थे जिससे मेहमान टीम को हार का सामना करना पड़ा था.