रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम उनके निवास कार्यालय में आस्ट्रेलिया के हाई कमिश्नर बैरी ओ फारेल ने मुलाकात की. उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ आस्ट्रेलिया और छत्तीसगढ़ के मध्य सामाजिक-सांस्कृतिक क्षेत्र में परस्पर सहयोग और पूंजी निवेश विशेष रूप से माइनिंग और पर्यावरण संरक्षण की संभावनाओं पर विस्तार से विचार विमर्श किया. इस मौके पर उद्योग मंत्री कवासी लखमा विशेष रूप से उपस्थित थे.