स्पोर्ट्स डेस्क. मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप में वैसे तो कई टैलेंट देखने को मिले लेकिन भारतीय महिला टीम की युवा बल्लेबाज जो सबसे कम उम्र की खिलाड़ी हैं शेफाली वर्मा खासा चर्चा में रहीं, मौजूदा टूर्नामेंट के हर मैच में सुर्खियों में रहीं और उसकी वजह रही हर मैच में शेफाली का शानदार फॉर्म, बेखौफ बल्लेबाज, और बिग शॉट खेलने की क्षमता.

महज 16 साल की शेफाली वर्मा भारतीय महिला टीम के लिए पारी की शुरुआत करती हैं, और उनके पारी की शुरुआत करने से भारतीय टीम को फायदा ये मिला है कि टीम को एक मजबूत और तेज स्टार्ट मिलता है, जो काम कभी भारतीय टीम में वीरेंन्द्र सहवाग शुरुआत में आकर किया करते थे मौजूदा भारतीय महिला टीम में शेफाली वर्मा वो काम कर रही हैं, और उसी का नतीजा है कि महज कुछ मैच में ही शेफाली वर्मा का खौफ हो चुका है. उनके खिलाफ विरोधी टीम लगातार अलग अलग रणनीति तैयार कर रही हैं, और दुनिया के क्रिकेट दिग्गज साफ कह रहे हैं कि अगर ऑस्ट्रेलिया को मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप जीतना है तो शेफाली को रन बनाने से रोकना होगा,.उन्हें जल्द से जल्द पवेलियन भेजना होगा क्योंकि अगर वो कुछ ही समय तक अगर क्रीज पर टिक गईं तो वो विरोधी टीम के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने का माद्दा रखती हैं और टूर्नामेंट के हर मैच में उन्होंने ऐसा करके दिखाया है.

वीरेंन्द्र सहवाग जिस तरह से विरोधी टीम के गेंदबाजों की लय शुरुआत में ही अपनी तूफानी बल्लेबाजी से जिस तरह से बिगाड़ देते थे ठीक उसी तरह शेफाली वर्मा भारतीय महिला टीम की ओर से खेलते हुए विरोधी टीम के गेंदबाजों का लय बिगाड़ दे रही हैं, जिसका नतीजा ये हो रहा है कि भारतीय टीम को लगातार जीत मिल रही है.

शेफाली को रोकना जरूरी

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ब्रेट ली जो क्रिकेट की बारिकियों को बहुत अच्छे से जानते हैं, और क्रिकेट के अच्छे ऱणनीतिकार हैं, उनका मानना है कि अगर मौजूदा वर्ल्ड कप में भारत जीत हासिल कर लेता है तो भारतीय महिला क्रिकेट में वो काफी कुछ बदलाव लाएगा, और इसके लिए जरूरी है कि शेफाली वर्मा अच्छा खेलें. इसके साथ ही ब्रेट ली कहते हैं कि शेफाली वर्मा के तौर पर भारत के पास वर्ल्ड की बेहतरीन प्रतिभा है और ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए जरूरी है कि वो शेफाली को आउट करे, ब्रेट ली कहते हैं कि वो शेफाली वर्मा की बल्लेबाजी से काफी प्रभावित हुए हैं, उनके अंदर जो कॉन्फिडेंस है उससे ये भरोसा करना मुश्किल हो रहा है कि वो महज 16 साल की ही हैं.

शेफाली का शानदार फॉर्म

शेफाली वर्मा ने मौजूदा टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 गेंद में 29 रन की पारी खेली जिसमें 5 चौका और एक सिक्सर लगाया, बांग्लादेश के खिलाफ 17 गेंद में 39 रन बनाए जिसमें 2 चौका और 4 सिक्सर लगाया, इतना ही नहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ तो 34 गेंद में 46 रन की पारी खेली जिसमें 4 चौका और 3 सिक्सर लगाया।

श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी शेफाली वर्मा ने शानदार पारी खेली, और 34 गेंद में 47 रन की पारी खेली जिसमें 7 चौका और 1 सिक्सर भी लगाया.

बड़े शॉट्स खेलने में माहिर

शेफाली वर्मा बड़े शॉट खेलने में माहिर हैं और अपनी इस प्रतिभा को लेकर वो लगातार सुर्खियों में हैं, शेफाली वर्मा ने मौजूदा वर्ल्ड कप में  अबतक खेले गए मुकाबले में सबसे ज्यादा  सिक्सर लगाए हैं, शेफाली ने 4 मैच में 40.25 की औसत से 161 के स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए हैं जिसमें 18 चौके और 9 सिक्सर लगाए हैं.

मौजूदा टूर्नामेंट में अबतक खेले गए मैच में शेफाली वर्मा ने सबसे ज्यादा सिक्सर लगाए हैं, और जिस तरह से वो लंबे लंबे शॉट्स खेल रहीं हैं और हर मैच में सिक्सर लगा रही हैं उसे देखकर यही लग रहा है कि मौजूदा टूर्नामेंट के फाइनल फाइट में भी वो कुछ बड़ा कमाल करने वाली है.