दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया में लोगों ने हर रोज की तरह सोमार को अखबार पढ़ने के लिए जैसे ही अखबार खोला. उऩको झटका लगा. ये उनके लिए पहली बार था. क्या था हम आपको बताते हैं.
दरअसल आस्ट्रेलिया के अखबारों ने देश में मीडिया पर लगाम लगाने की कोशिशों का विरोध करने के लिए ये कदम उठाया. अखबारों का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया की सरकार का सख्त कानून उन्हें लोगों तक जानकारियां देने से रोक रहा है. जिसका विरोध जताने के लिए उन्होंने ऐसा किया.
पहला पन्ना काला रखने की ये तरकीब ऑस्ट्रेलिया के मीडिया ग्रुप ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन के मुख्यालय और एक पत्रकार के घर छापा मारने की घटना के विरोध में की गई है. ये छापे व्हिसल ब्लोअर्स से लीक जानकारियों के आधार पर अखबारों में प्रकाशित किए गए कुछ लेखों के बाद मारे गए थे. जिससे देश के मीडिया समूह काफी गुस्से में हैं. इसके विरोध में अखबारों ने काली स्याही पहले पन्ने को पोत दिया.