स्पोर्ट्स डेस्क. खिलाड़ी की जिद्द सभी बाधाओं को घुटने टेकने पर मजबूर कर देती है. कुछ ऐसी की कहानी डिएड डी ग्रूट की है. नीदरलैंड की दिग्गज खिलाड़ी डी ग्रूट ने मेलबर्न पार्क में ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला व्हीलचेयर एकल फाइनल में जापान की युई कामीजी को 0-6, 6-2, 6-2 से हराकर अपना लगातार 9वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीता. डी ग्रूट का यह ऑस्ट्रेलियाई ओपन में 5वां और कुल 17वां ग्रैंडस्लैम खिताब है. उन्होंने अपने सपनों के आगे कभी भी शारीरिक कमजोरियों को रोड़ा बनने नहीं दिया और सफलता की शीर्ष तक का सफर तय किया.
नीदरलैंड के दूसरी वरीयता प्राप्त सैम श्रोडर ने क्वाड व्हीलचेयर के एकल फाइनल में अपने हमवतन और शीर्ष वरीयता प्राप्त नील्स विंक को 6-2, 7-5 से हराया. वहीं, पुरुषों के व्हीलचेयर एकल फाइनल में ब्रिटेन के शीर्ष वरीयता प्राप्त अल्फी हेवेट ने जापान के विश्व में तीसरे नंबर के खिलाड़ी टोकिटो ओडा को 6-3, 6-1 से पराजित करके खिताब जीता.
जूनियर ब्वायज में ब्लॉक्स और गर्ल्स वर्ग में कोर्निवा बने विजेता
आस्ट्रेलियाई ओपन में जूनियर लड़कों के वर्ग बेल्जियम के एलेक्जैंडर ब्लॉक्स ने शनिवार को अमेरिका के लर्नर टिएन को 6-1, 2-6, 7-6 (9) से हराकर चैंपियनशिप जीती. इसका अलावा जूनियर बालिका एकल फाइनल में 9वीं वरीय अलीना कोर्निवा ने 7वीं वरीयता प्राप्त मिर्रा आंद्रिवा पर 3 घंटे 18 मिनट तक चले मुकाबले में 6-7 (2), 6-4, 7-5 से जीत दर्ज की.
टूर्नामेंट के जूनियर बालिका युगल फाइनल में स्लोवाकिया की रेनाटा जामरिचोवा और इटली की फेडरिका उर्गेसी ने जापान की हायु किनोशिता और सारा साइटो को 7-6 (5), 1-6, 10-7 से हराया. वहीं जूनियर लड़कों के युगल फाइनल में टिएन ने साथी अमेरिकी कूपर विलियम्स के साथ मिलकर ब्लॉक्स और ब्राजील के जोआओ फोनसेका को 6-4, 6-4 से शिकस्त देकर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया.