स्पोर्ट्स डेस्क. कहते हैं उम्र महज एक संख्या है. इस कहावत को खेल के मैदान पर कई बार सही साबित होते हुए देखा गया है. कुछ ऐसा ही वाक्या ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दौरान देखने को मिली जब भारत के सबसे अनुभवी टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे. इसके साथ ही बोपन्ना के नाम एक खास उपलब्धि दर्ज हो गई है. वह 43 वर्ष की उम्र में पुरुष युगल रैंकिंग में दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी बन गए हैं.

बता दें कि, बोपन्ना और मैथ्यू एब्डेन की जोड़ी ऑस्ट्रेलियाई ओपन के पुरुष युगल के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. रोहन-एब्डेन की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में बुधवार को मैक्सिमो गोंजालेज और एंड्रेस मोल्टेनी की छठी वरीयता प्राप्त अर्जेन्टीना जोड़ी को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की. इसके साथ ही बोपन्ना पुरुष युगल रैंकिंग में दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी बनने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं.

वहीं इस उपलब्धि पर भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने बोपन्ना को बधाई दी है. तेंदुलकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर बोपन्ना की फोटो शेयर करते हुए संदेश भी लिखा है. क्रिकेट के भगवान ने लिखा कि उम्र सिर्फ एक नंबर है, लेकिन नंबर-1 सिर्फ कोई अन्य नंबर नहीं है. बधाई हो रोहन, पुरुष युगल में दुनिया के सबसे उम्रदराज नंबर-1 खिलाड़ी बनना एक शानदार उपलब्धि है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें