स्पोर्ट्स डेस्क– टेनिस के ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन में दिग्गजों का अपने-अपने मुकाबले जीतकर आगे के राउंड के लिए जाना जारी है। पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 विमेंस टेनिस खिलाड़ी कैरोलिन वोजनियाकी जो डेनमार्क की खिलाड़ी हैं, तो वहीं मेंस वर्ग में टॉप वरीयता हासिल करने वाले राफेल नडाल जो कि स्पेन के रहने वाले हैं ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में जगह बना ली है।

वोजनियाकी का शानदार खेल
डेनमार्क की दिग्गज खिलाड़ी कैरोलिन वोजनियाकी ने भी दूसरे दौर में शानदार जीत दर्ज करते हुए तीसरे दौर में जगह हासिल कर ली है। अपने दूसरे दौर के मुकाबले कौरोलियन वोजनियाकी ने क्रोएशिया की जाना फेट को हराया।

राफेल नडाल ने की शानदार जीत दर्ज
मेंस वर्ग के मुकाबले में दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने शानदार खेल दिखाया, और मायेर को दो घंटे तक चले मुकाबले में शिकस्त दी। मैच में 31 साल के राफेल नडाल ने 6-3, 6-4,7-6 (7-4) से मैच अपने नाम कर लिया। और इस जीत के साथ ही नडाल ने साल के पहले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के तीसरे दौर में अपनी जगह भी बना ली।
जीत दर्ज करने के बाद नडाल ने तीसरे दौर में पहुंचने पर खुशी जताई, साथ ही कहा कि लियोनाडरे एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनमें काफी प्रतिभा है, वो एक कड़े प्रतिद्वंदी हैं, उन्होंने इस टूर्नामेंट को साल का अपना पसंदीदा टूर्नामेंट बताया। तीसरे दौर में नडाल का मुकाबला दामिर झुमहुर से होगा।