स्पोर्ट्स डेस्क– अंडर-19 वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत का मुकाबला बांग्लादेश के साथ होना है। लेकिन उससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया। जहां ऑस्ट्रेलिया ने शानदार गेंदबाजी के दम पर सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया 127 पर ढेर
मैच में टॉस का बॉस ऑस्ट्रेलिया बना और पहले बल्लेबाजी करते हुए 127 रन पर ही पूरी कंगारू टीम ढेर हो गई। कप्तान सांघा ने जरूर 58 रन बनाए। लेकिन इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं चल सका।
छोटा टारगेट, लेकिन इस गेंदबाज ने दिला दी जीत
इंग्लैंड के सामने टारगेट 128 रन का था। जीतने पर सीधे सेमीफाइनल का टिकट मिलता लेकिन क्रिकेट का रोमांच तो यही है। यहां कभी भी कुछ भी हो सकता है। और कुछ ऐसा ही इंग्लैंड टीम के साथ भी हुआ। शेन वॉर्न के एक्शन की तरह ही लेग स्पिन गेंदबाजी करने वाले युवा खिलाड़ी लोएड पोप ने अपनी फिरकी गेंदबाजी में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को जमकर नचाया। और अकेले 8 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर रिकॉर्ड तो बना ही दिया। साथ ही अपनी टीम को चैंपियन की तरह सेमीफाइनल का टिकट भी दिला दिया। इंग्लैंड की पूरी टीम 23.4 ओवर में 96 रन ही ढेर हो गई।
मुकाबले में एक समय इंग्लैंड की टीम 3 विकेट पर 71 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी। लेकिन उसके बाद जब पोप की फिरकी का जादू चला तो पूरी टीम 25 रन के अंतराल में पवेलियन में जाकर बैठ गई। इसके साथ ही एक रोमांचक और लो स्कोरिंग मैच में ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंच गया।
मैन ऑफ द मैच
मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले पोप को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। पोप ने 9.4 ओवर में 35 रन खर्च कर 8 विकेट अपने नाम किए।
अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट
पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पोप इंग्लैंड के खिलाफ 8 विकेट
दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ही जेसन रैल्स्टन 7 विकेट
तीसरे नंबर पर श्रीलंका के जीवन मेंडिस 7 विकेट