हेमंत शर्मा, इंदौर। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इंदौर की साख को झकझोर देने वाली शर्मनाक घटना सामने आई है। महिला क्रिकेट विश्व कप में हिस्सा लेने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम की दो खिलाड़ी शहर में मनचले की हैवानियत का शिकार हुईं। होटल रेडिसन ब्लू से पैदल कैफे जा रही दोनों महिला क्रिकेटरों के साथ खजराना रोड पर बाइक सवार युवक ने न सिर्फ पीछा किया बल्कि एक खिलाड़ी को गलत तरीके से छुआ।घटना से डरी-सहमी खिलाड़ियों ने तुरंत अपनी टीम के सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमंस को लाइव लोकेशन और SOS सिग्नल भेजा। कुछ ही मिनटों में ऑस्ट्रेलिया से लेकर भारत तक सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया।

READ MORE: फिर विवादों में बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट तान्या मित्तल: प्रतिबंधित कार्बाइड गन चलाते आई नजर, Video सोशल मीडिया पर वायरल

एमआईजी पुलिस ने सुरक्षा अधिकारी की शिकायत पर बीएनएस की धारा 74 और 78 के तहत एफआईआर दर्ज कर आरोपी अकील को गिरफ्तार किया है। आरोपी खजराना निवासी बताया जा रहा है, जिस पर पहले से भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। गुरुवार सुबह करीब 11 बजे हुई यह घटना पुलिस की सुरक्षा तैयारियों की पोल खोलती है। जिस शहर में विदेशी खिलाड़ी ठहरी हैं, वहां रेडिसन ब्लू होटल के आसपास सुरक्षा के नाम पर सिर्फ कागजों में इंतजाम दिखे। न महिला अफसर तैनात थीं, न पर्याप्त पुलिस बल।

READ MORE: EXCLUSIVE: मरीज, दवा और सवाल ? दवाई देते ही बिगड़ी मरीजों की तबीयत, 1 मरीज आईसीयू में भर्ती

पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने इंटेलिजेंस टीम को जमकर फटकार लगाई और विजयनगर, एमआईजी, खजराना, परदेशीपुरा और कनाडिया थाना पुलिस की संयुक्त टीम बनाई। जांच में यह भी साफ हुआ कि खिलाड़ी अकेले होटल से बाहर निकली थीं और रास्ते में कोई सुरक्षा नहीं थी। एसीपी हिमानी मिश्रा और एसआई निधि रघुवंशी ने खिलाड़ियों से मिलकर बयान दर्ज किए। दोनों खिलाड़ियों ने अंग्रेजी में लिखे आवेदन में पूरी वारदात बताई। बाइक सवार युवक शराब के नशे में था और बार-बार उन्हें छूने की कोशिश कर रहा था। एक स्थानीय व्यक्ति की सूझबूझ से बाइक का नंबर नोट हुआ और उसी आधार पर आरोपी पकड़ा गया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H