Sports Desk. भारत में इस वर्ष के अंत में होने वाले क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 15 सदस्यीय टीम (15 member Australian team) की घोषणा कर दी है. पांच अक्टूबर से शुरू हो रहे क्रिकेट के इस महाकुंभ के लिए मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) को कंगारू टीम में जगह नहीं मिली है. टीम की कमान तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) संभालंगे जबकि अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steven Smith) और हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की टीम में वापसी हुई है. मध्यक्रम के आक्रामक बल्लेबाज टिम डेविड (Tim David) को भी ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय विश्व कप टीम में जगह नहीं मिली है. कमिंस एंड कंपनी 8 अक्टूबर को चेन्नई (MA Chidambaram Stadium, Chennai) में अपने अभियान की शुरुआत मेजबान भारत (Aus vs IND) के खिलाफ करेगी.
बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले भी 18 सदस्यों का प्रारंभिक टीम जारी किया था, जिसमें तेज गेंदबाज नाथन एलिस (Nathan Ellis) सहित ऑलराउंडर आरोन हार्डी (Aaron Hardie) और युवा स्पिनर तनवीर संघा (Tanveer Sangha) को शामिल किया गया था. लेकिन चयनित मुख्य टीम में इन तीन खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. बुधवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने इसकी जानकारी एक्स पर दी. वहीं, तेज गेंदबाज सीन एबॉट (Sean Abbott) को अपने करियर में पहली बार वनडे विश्व कप में खेलने का मौका मिला है. 31 वर्षीय एबॉट ने लगभग नौ वर्ष पहले अक्टूबर 2014 में ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे डेब्यू किया था लेकिन अब तक वह सिर्फ 11 बार ही इस प्रारूप में देश का कर पाए हैं.
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के पास 27 सितंबर तक टीम में बदलाव करने का समय रहेगा. विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारत का दौरा (Australia tour of India) करेगी. ये मुकाबले 22, 23 और 27 सितंबर को खेले जाएंगे. इस सीरीज के दौरान दोनों टीमें विश्व कप की अपनी तैयारियों को परखेगी. ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप की अपनी टीम में एडम जम्पा (Adam Zampa) के रूप में लेग स्पिनर को गजह दी है जबकि मैक्सवेल और एश्टन एगर (Ashton Agar) ऑफ स्पिनर की भूमिका निभाएंगे. टीम में कैमरून ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल मार्श और एबॉट तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर का समावेश है.
विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यी टीम
पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा, मिचेल स्टार्क.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें