स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों टेस्ट की जंग चल रही है. 4 मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जहां सीरीज में दो मुकाबले हो चुके हैं, और दो मुकाबले बाकी हैं, सीरीज अभी बराबरी पर है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला हो, और आरोप प्रत्यारोप का दौर न शुरू हो ऐसा हो ही नहीं सकता, अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन और भारतीय कप्तान विराट कोहली के बीच मैदान में हुई स्लेजिंग ने जमकर सुर्खियां बटोरीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज मिशेल जानसन ने विराट कोहली की आलोचना भी की थी.

और अब मौजूदा सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम से खेल रहे, मिशेल स्टार्क, जो इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के स्ट्राइकर गेंदबाज हैं, और सबसे अनुभवी हैं. उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की है. स्टार्क ने कहा है कि मैंने विराट कोहली के साथ कुछ आईपीएल टूर्नामेंट खेले हैं, और वो बतौर कप्तान बेहतरीन हैं, वो शानदार खिलाड़ी हैं.

गौरतलब है कि मिशेल स्टार्क विराट कोहली की कप्तानी में आईपीएल में खेल चुके हैं, मिशेल स्टार्क आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू की ओर से कई मैच खेल चुके हैं.

मौजूदा सीरीज में भी दिखा रहे कमाल का खेल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मौजूदा सीरीज में भी मिशेल स्टार्क कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं. टीम के अनुभवी खिलाड़ियों में से एक तो हैं ही, साथ ही टीम के लिए  मौजूदा सीरीज में स्ट्राइकर गेंदबाज की भूमिका अदा कर रहे हैं. मौजूदा  स्टार्क ने 2 मैच में 10 विकेट हासिल किए हैं.