स्पोर्ट्स डेस्क. ऑस्ट्रेलिया के स्पीड स्टार पैट कमिंस इन दिनों कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं, टेस्ट क्रिकेट में इन दिनों आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन गेंदबाज हैं और कंगारू टीम के भी नंबर वन गेंदबाज हैं इसीलिए इस बार उन पर काफी मोटी रकम खर्च की गई है.
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को इस बार आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स ने अपनी टीम में शामिल किया है, और अब आईपीएल से ठीक पहले पैट कमिंस ने अपने लाइफ की सबसे खूबसूरत बात को सोशल मीडिया में शेयर किया है.
दरअसल पैट कमिंस ने सगाई कर ली है, उन्होंने अपने लंबे समय से गर्लफ्रेंड रहीं बेकी बोस्टन से सगाई की है. सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर पैट कमिंस ने खुद अपनी सगाई का ऐलान किया है, और बेकी बोस्टन की एक खूबसूरत तस्वीर भी इंस्टाग्राम में शेयर किया है.
गौरतलब है कि इसी साल 2020 में पैट कमिंस को आईसीसी ने टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर के पुरस्कार से नवाजा था और अब पैट कमिंस ने अपनी गर्लफ्रेंड से सगाई भी कर ली है.