ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया से सांसद ब्रैड बैटिन गुरुवार को अमृतसर पहुंचे। अमृतसर आते ही सबसे पहले वह गोल्डन टेंपल नतमस्तक होने पहुंचे।

ऑस्ट्रेलिया के कुछ ऑफिशियल्स के साथ पहुंचे सांसद ब्रैड ने पंजाबियों के सम्मान में कुछ ऐसी बातें कहीं, जिससे पंजाबियों का सिर गर्व से ऊंचा हो गया है। वहीं उन्होंने भारत से मजबूत हो रहे रिश्तों के बारे में भी कहा।

सांसद ब्रेड ने पंजाबियों के सम्मान में बोलते हुए कहा- ऑस्ट्रेलिया में जब भी प्राकृतिक आपदा या कोई मुश्किल आई है, सिख समुदाय हमेशा मदद के लिए सबसे आगे रहा है। पंजाबियों ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहचान खुद बनाई है।

गुजरात-दिल्ली में यूनिवर्सिटी दौरे पर हैं सांसद ब्रैड

ब्रैड ने बताया कि वह गोल्डन टेंपल के दर्शन करने आए हैं। भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया में भी लोग गोल्डन टेंपल के प्रति सम्मान रखते हैं। वह दोबारा इसके दर्शनों के लिए आना चाहते हैं। ब्रैड ने बताया कि वह गुजरात व दिल्ली यूनिवर्सिटी के दौरे पर हैं। ताकि यहां की सांस्कृति के बारे में जाना जा सके। इसके अलावा वह किसानों से भी मुलाकात करेंगे, ताकि आने वाले समय में ऑस्ट्रेलिया-भारत के रिश्ते एग्रीकल्चर में भी बेहतर हो सकें।