रायपुर। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में NEET-UG 2024 की परीक्षा के दौरान गलत पेपर बांटे जाने के मामले में जाँच की मांग लेकर कांग्रेस आज राजभवन पहुंची। कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से इस मामले में स्टूडेंट्स की शिकायतों और परीक्षा में हुए लापरवाही की जांच की मांग को लेकर चर्चा की।
जानिए क्या है पूरा मामला :
दरअसल, 5मई को बालोद में मेडिकल क्षेत्र की सबसे बड़ी परीक्षा NEET के लिए बालोद जिले में 2 परींक्षा केंद्र बनाये गए. इस दौरान कुल 391 परीक्षार्थियों को पहले गलत परीक्षा पेपर दे दिया गया और 45 मिनट बाद यह बताते हुए कि, गलत प्रश्न पत्र बंट गया, प्रश्न पत्र बदल कर सही प्रश्न पत्र दिया गया। लेकिन इतनी बड़ी लापरवाही के बाद भी परीक्षार्थियों को मांग करने के बाद भी अतिरिक्त समय नहीं दिया गया। इस बड़ी लापरवाही के बाद से स्टूडेंट्स के नुकसान को लेकर उनके परिजनों ने जमकर हंगामा किया।
मामला पहुंचा राजभवन
अब इस मामले में कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने राजभवन पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैंदू, बालोद विधायक संगीता सिन्हा, शैलेश नितिन त्रिवेदी, प्रवक्ता विकास तिवारी ने राज्यपाल से मुलाक़ात कर प्रभावित छात्र-छात्राओं की मांगो पर चर्चा की।
परीक्षार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़
वहीं इस मामले में संबंधित क्षेत्र की विधायक संगीता सिन्हा ने कहा कि, राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में इस तरह की लापरवाही परीक्षार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है, जिसकी जाँच किया जाना आवश्यक है। इस घटना से परीक्षार्थियों एवं पालकों में रोष व्याप्त है। इनको हुए नुकसान की भरपाई को दृष्टिगत रखते हुए प्रभावित परीक्षार्थियों के लिए पुनः परीक्षा आयोजित किया जाना या उन्हें क्षति हुए समय के बदले बोनस अंक प्रदान किया जाना न्यायसंगत होगा।
उन्होंने आगे कहा- हमने राज्यपाल से निवेदन किया है की प्रभावित परीक्षार्थियों के लिए पुनः परीक्षा आयोजित किये जाने या उन्हें बोनस अंक प्रदान किये जाने की व्यवस्था की पहल करते हुए उक्त घटना की जाँच हेतु निर्देशित करने का कष्ट करेंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H