Chanchal Verma
मीडिया के क्षेत्र में दो वर्षों का अनुभव है. 94.3 MYFM रेडियो स्टेशन में 6 महीने की इंटर्नशीप के बाद स्क्रिप्ट राइटिंग और OB RJ के तौर पर अपने कँरियर की शुरूआत की. वे आकाशवाणी (AIR ऑल इंडिया रेडियो) में बतौर कैजुअल एनाउंसर के रूप में कार्यरत है. चंचल एक फ्रीलांस एंकर भी हैं. उन्होंने 50+ फॉर्मल और इनफॉर्मल शो किये हैं. इसी के साथ उन्हें संगीत और लेखन में विशेष रूचि है.