नई दिल्ली . दिल्ली में आज से ऑटो और कैब चालक 2 दिवसीय चक्का जाम करेंगे. प्राइवेट नंबरों वाली बाइक कैब संचालित किए जाने, दूसरे राज्यों की गाड़ियों का संचालन और जुगाड़ ई-रिक्शा पर कार्रवाई न करने के विरोध में ऑटो चालकों ने यह घोषणा की है.

चक्का जाम में दिल्ली-एनसीआर की 11 यूनियन शामिल होंगी. हड़ताल के दौरान जंतर-मंतर पर ऑटो-कैब चालक विरोध करने के लिए जुटेंगे. इसलिए 2 दिन यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. ऑल दिल्ली ऑटो टैक्सी ट्रांसपोर्ट कांग्रेस यूनियन के अध्यक्ष किशन वर्मा ने बताया कि पदाधिकारी कई महीने से चालकों के मुद्दे पर दिल्ली व केंद्र सरकार को पत्रों के माध्यम से अवगत करा रहे थे, लेकिन समस्याएं और बढ़ गईं. मोबाइल ऐप आधारित बाइक टैक्सी अवैध रूप से चलाई जा रही हैं. इनमें प्राइवेट वाहनों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिस वजह से यात्रियों की सुरक्षा नहीं हो पा रही. वहीं, अवैध तौर पर जुगाड़ करके असेंबल किए हुए बिना नंबर वाले E-रिक्शा चलाए जा रहे हैं. इनकी फिटनेस, इंश्योरेंस, चालकों के लिए लाइसेंस, बैज भी अनिवार्य नहीं किया गया है. दिल्ली हाईकोर्ट के आदेशानुसार 236 सड़कों पर प्रतिबंध होने के बावजूद मिलीभगत के कारण इनका संचालन किया जा रहा है.

22 और 23 अगस्त को दिल्ली-NCR में ऑटो-टैक्सियों का पूरी तरह चक्का जाम किया जाएगा. ऑटो-टैक्सी संगठनों के पदाधिकारी जंतर-मंतर पर 22 अगस्त को धरना देंगे. दिल्ली पुलिस से भी इस धरने के लिए अनुमति मिल गई है.