अनूप मिश्रा, बहराइच. नानपारा थाना अंतर्गत कुर्मीनपुरवा बाईपास पर बुधवार रात करीब 1 बजे रूपईडीहा की ओर से आ रहे ट्रक ने टेम्पो में पीछे से टक्कर मार दी. जिससे ऑटो एक बास में जा भिड़ी. जिससे वाहन के परखच्चे उड़ गए. दुर्घटना में चालक की मौके पर ही मौत हो गई.

ग्राम ताजपुर टेडिया निवासी सलमान पुत्र बब्बू खान उम्र लगभग 35 वर्ष बीती रात करीब 1 बजे कुर्मीनपुरवा बाईपास पर रूपईडीहा की ओर से आई रोडवेज के पीछे लगाकर सवारी बिठाने के लिए जा रहा था तभी अचानक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने पीछे से टेम्पो में टक्कर मार दी.

इसे भी पढ़ें : रफ्तार की भेंट चढ़ी 2 जिंदगीः डिवाइडर से जा टकराई तेज रफ्तार कार, दो की मौत, मंजर देख सिहर उठे लोग

इस घटना में चालक की मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक तेज रफ्तार से ट्रक को भगाकर बहराइच की तरफ टोल पर लगे ब्रेकर को तोड़ता हुआ भाग गया. कोतवाल रामाज्ञा सिंह ने बताया कि अज्ञात ट्रक की पहचान की जा रही है. वहीं शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.