मुजफ्फरपुर। जिले में एक ऑटो चालक की पीट-पीटकर हत्या के बाद रविवार को पूरे दिन अखाड़ा घाट पुल और आसपास की सड़कों पर उबाल रहा। नाराज़ भीड़ ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की। अखाड़ा घाट बांध के पास शनिवार रात एक ऑटो चालक बैद्यनाथ पटेल की कुछ स्थानीय लोगों द्वारा चोर-चोर कहकर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के विरोध में रविवार को पूरे दिन कर्पूरी नगर और अखाड़ा घाट रोड पर लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया, टायर जलाए, थाना घेरा और पुल को बंद रखा।
बेरहमी से पिटाई की
बताया गया कि बारिश के कारण बैद्यनाथ पटेल अपने ही मोहल्ले के कलाम मिस्त्री के घर के पास ऑटो में बैठ गया था। इसी दौरान कलाम मिस्त्री, उसका बेटा और अन्य परिजनों ने उस पर चोरी का आरोप लगाकर लोहे के रॉड और डंडों से बेरहमी से पिटाई की जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की मां ललिता देवी ने बताया कि उसके पास 11 000 नकद भी थे जो ऑटो की किस्त देने के लिए रखे गए थे, वह भी गायब हैं।
थानेदार पर मिलीभगत का आरोप
परिजनों का आरोप है कि हत्याकांड के बाद कलाम मिस्त्री और वहां रहने वाले पांच मुस्लिम परिवार रातों-रात फरार हो गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि 112 नंबर की पुलिस टीम मौके पर मौजूद थी, लेकिन कोई हस्तक्षेप नहीं किया गया। लोगों ने थानेदार पर मिलीभगत का आरोप लगाया है।
थाने का घेराव किया
सुबह से ही प्रदर्शनकारियों ने अखाड़ा घाट पुल, कर्पूरी नगर रोड को जाम कर दिया। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लोगों ने थाने का घेराव भी किया। दोपहर बाद डॉ. डीएसपी सुरेश कुमार और टाउन इंस्पेक्टर शरत कुमार मौके पर पहुंचे और भीड़ को समझाने की कोशिश की। इस दौरान कुछ लोगों ने कलाम मिस्त्री की दुकान में तोड़फोड़ कर दी और उसे पलट दिया, जिसे पुलिस ने तत्काल रोका।
आंदोलन तेज किया जाएगा
आक्रोशित जनता “जान के बदले जान” की मांग कर रही थी। अंततः पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद शाम को जाम हटाया गया। परिजनों और स्थानीय लोगों ने मांग की है कि हत्यारों को बिना देरी किए गिरफ्तार किया जाए, वरना आंदोलन तेज किया जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें