विक्रम मिश्र, लखनऊ. गोसाईगंज क्षेत्र स्थित उन्मेद खेड़ा मोड़ के पास आटो रिक्शा चालक पवन रावत ( 26 )की सोमवार सुबह करीब 10 बजे चाकू से गला काट कर हत्या कर दी गई. हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है. पुलिस जांच पड़ताल में पता चला है कि पवन रावत की हत्या उसी के गांव के रहने वाले 22 वर्षीय मोहित रावत ने की है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, मोहनलालगंज क्षेत्र के गदियाना गांव का रहने वाला 26 वर्षीय आटो रिक्शा चालक पवन रावत परिवार के साथ रहता था. वह रोज की तरह आटो रिक्शा लेकर घर से निकला था. सोमवार सुबह गोसाईगंज थाना क्षेत्र स्थित उन्मेद खेड़ा मोड़ के पास खून से लथपथ शव पड़े होने की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन की तो मृतक की पहचान हुई.

इसे भी पढ़ें : मरना ही है तो हमने CM हाउस के सामने मरने की सोची… मुख्यमंत्री आवास के सामने महिला ने की आत्मदाह की कोशिश, पुलिस की उदासीनता से है नाराज

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के मुताबिक इस मामले की छानबीन की जा रही थी कि मौके पर मृतक के घरवाले भी पहुंच गए. पुलिस ने बताया कि जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि पवन रावत की हत्या उसी के गांव का रहने वाला मोहित रावत ने की है. पुलिस ने घरवालों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी मोहित रावत को घटना में इस्तेमाल चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया. आगे की कार्रवाई की जा रही है.