दिल्ली. बेंगलुरु में एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के भी होश उड़ गए हैं। यहां एक ऑटो ड्राइवर के पास आयकर विभाग के अधिकारियों को बड़ी संपत्ति मिली है।
इस ऑटो ड्राइवर के पास लाखों नहीं बल्कि करोड़ों की संपत्ति मिली है। इस ऑटो की संपत्ति का खुलासा तब हुआ जब इसने 2 करोड़ का विला कैश पेमेंट करके खरीदा।
2 करोड़ का विला खरीदने वाले शख्स का नाम नलुरल्ली सुब्रमणी है। 2 करोड़ कैश देकर विला खरीदने पर सुब्रमणी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नजर में आ गए। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से नलुरल्ली सुब्रमणी को एक नोटिस भेजा गया, जिसका जवाब न मिलने पर 16 अप्रैल को आईटी डिपार्टमेंट ने उनके विला पर छापा मारा दिया।
पूछताछ के दौरान सुब्रमणी ने अपनी संपत्ति को लेकर जो तर्क दिया वो डिपार्टमेंट के अधिकारियों को रास नहीं आ रहा है। उसका कहना है कि एक अमेरिकी महिला के कारण उसकी किस्मत बदल गई। उसने महिला को कभी विला किराए पर दिलवाया था, लेकिन जब वो महिला विला छोड़कर गई तो उसने करोड़ों की दौलत उसके नाम कर दी। इसके बाद उसने ऑटो चलाना छोड़ दिया।
सुब्रमणी का कहना है कि उसे जबरदस्ती इस मामले में फंसाया जा रहा है। वहीं कुछ रिपोर्ट्स में कुछ बड़े नेताओं से ड्राइवर के लिंक होने की खबर भी सामने आ रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक छापेमारी में कुछ डॉक्यूमेंट्स और 7.9 करोड़ कैश भी मिले हैं। जिसके बाद प्रोहिबिशन ऑफ बेनामी प्रॉपर्टी ट्रांजैक्शन के तहत जट्टी इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड को नोटिस भेजा गया है।
बताया जाता है कि ऑटो रिक्शा ड्राइवर सुब्रमणी अपना अलग से फाइनेंस बिजनेस चलाता था। वह ऑटो रिक्शा ड्राइवर्स को 10,000 तक के लोन बहुत ऊंचे ब्याज दरों पर देता था।