नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में क्राइम ग्राफ काफी ज्यादा है. यहां आपराधिक घटनाओं में काफी बढ़ोतरी हुई है. ताजा मामले में मंगलवार की रात बदमाशों ने एक ऑटो ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात मंगोलपुरी औद्योगिक इलाके की है. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

केजरीवाल सरकार का एंटी क्रैकर अभियान, 12 हजार 957 किलो पटाखे जब्त, 32 लोगों पर केस दर्ज

 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि 2 नवंबर को रात करीब साढ़े 8 बजे राजपार्क थाना क्षेत्र के मंगोलपुरी औद्योगिक क्षेत्र फेज- 1 में पेट्रोलिंग करते समय सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव फेंका हुआ नजर आया. जिसके बाद क्राइम ब्रांच, फॉरेंसिक टीम के साथ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. शव के सीने पर गोली लगने का निशान नजर आया. शुरुआती जांच में पुलिस को घटना वाली जगह पर दिल्ली नंबर का एक टीसीआर ऑटो खड़ा मिला. मृतक भी ऑटो ड्राइवर की ड्रेस में था. मृतक की जेब से नकदी, पर्स और मोबाइल बरामद हुआ है. पुलिस ने मृतक की शिनाख्त की और उसके परिवार को सूचना दी. मृतक की शिनाख्त राजकुमार के तौर पर हुई है.

राष्ट्रीय खेल पुरस्कार : नीरज चोपड़ा समेत 12 खिलाड़ियों को मिला खेल रत्न, जंबो सूची में 39 अर्जुन पुरस्कार विजेता

 

मृतक अमन विहार का रहने वाला था. परिजनों ने भी शव की शिनाख्त कर ली है. पुलिस को ये हत्या आपसी रंजिश का नतीजा लग रही है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है और मोबाइल कॉल डिटेल निकाला जा रहा है.