दिल्ली. अरसे से देश के सबसे बड़े आटो शो का इंतजार आज आखिरकार खत्म हो गया. ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में शुरु हुए आटो एक्सपो-2018 की आज रंगारंग शुरुआत हो गई. दुनियाभर की जानी मानी कंपनियों ने अपनी गाड़ियों की रेंज इस एक्सपो में प्रदर्शित की.
मारूति सुजुकी इंडिया, होंडा कार्स इंडिया, हुंडई मोटर्स, टाटा मोटर्स के साथ साथ बीएमडब्लू, मिनी कूपर समेत कई बाइक कंपनियों ने अपने अपने प्राडक्ट्स को शोकेस किया. इस शो की खास बात किया मोटर्स की एसयूवी एसपी कांसेप्ट की शोकेसिंग.
इस बार मोटर शो की खास बात रही मारूति की फ्यूचर कांसेप्ट कार एस, हुंदै की आई-20 फेसलिफ्ट, न्यू जेनरेशन होंडा अमेज, सीआरवी और सिविक के साथ महिंद्रा की सांगयोंग के साथ कोलाबोरेशन में बनाई गई एसयूवी.
आटो शो में टू-व्हीलर्स के भी नए-नए माडल्स पेश किए गए. जिनमें खास रहा होंडा का एक्टिव 5-जी, टीवीएस की क्रूजर बाइक, हीरो की 125 डुएट और एक्सपल्स 200.
हुंदै की आई-20 शो का खास आकर्षण रही. साढ़ें पांच लाख से लेकर आठ लाख की रेंज में उपलब्ध आई-20 कई खासियतों के साथ पेश की गई.
होंडा की अमेज भी नए फीचर्स और रंग रुप के साथ आटोशो में पेश की गई. माना जा रहा है ये मारूति की स्विफ्ट डिजायर को कड़ी टक्कर देगी.
टोयोटा ने भी अपनी प्रीमियम सीडान कार यारिस लांच कर दी. साढ़े आठ लाख से साढ़े तेरह लाख की रेंज में उपलब्ध कार सीडान क्लास में हलचल मचा सकती है.
कोरियन कार मेकर किया ने अपनी एसयूवी एसपी को भी इस आटो शो में लांच कर दिया. इस आटो शो के जरिए कार मेकर इंडिया में अपने कदम रखने जा रही है.