Bharat Mobility Global Expo 2025: दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में ऑटोमोबाइल कंपनियां एक से बढ़कर एक गाड़ियां पेश कर रही हैं. 17 जनवरी से शुरू हुआ यह एक्सपो 22 जनवरी तक नई तकनीकों और इलेक्ट्रिक वाहनों के मॉडल्स को प्रदर्शित करेगा. ऑटो एक्सपो में Hyundai ने Creta 1.0T का प्रदर्शन किया, जो 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से लैस है और E100 एथेनॉल ईंधन पर चलने में सक्षम है. यह इंजन, जो Venue और i20 मॉडलों के साथ साझा किया गया है, 120 हॉर्सपावर और 172 एनएम टॉर्क उत्पन्न करता है. आपको बता दें कि ये टेक्नोलॉजी मौजूदा इंजन में नहीं दी जाएगी बल्कि 1 liter 3 cylinder वाले इंजन में दी जाएगी.
हालांकि यह मॉडल अन्य Creta वेरिएंट्स से दृश्यात्मक रूप से अलग नहीं है, Creta 1.0T फ्लेक्स-फ्यूल तकनीक के प्रति Hyundai की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. यह तकनीक वाहनों को गैसोलीन और एथेनॉल के मिश्रण या इस मामले में शुद्ध एथेनॉल पर चलाने की अनुमति देती है.
हालांकि यह वेरिएंट वर्तमान में भारतीय बाजार में लॉन्च होने की योजना में नहीं है, Creta 1.0T का ऑटो एक्सपो में प्रदर्शन Hyundai की वैकल्पिक ईंधन विकल्पों को अपनाने की तत्परता को प्रदर्शित करता है. भारतीय बाजार में पहले से ही पेट्रोल, डीजल और हाल ही में पेश की गई इलेक्ट्रिक वेरिएंट सहित Creta के विभिन्न मॉडल उपलब्ध हैं.
यह प्रदर्शन Hyundai के वाहनों के लिए सतत पावरट्रेन समाधान के विकास और अन्वेषण पर केंद्रित होने का संकेत है. इस बीच Hyundai ने अपनी सभी-इलेक्ट्रिक Creta SUV के लिए कीमतें भी घोषित की हैं, जो भारत में Rs 17.99 लाख (ex-showroom) से शुरू होती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक