Toyota Prius-FFV-PHEV: ऑटो एक्सपो (Auto Expo-2025) का आगाज होते ही नए-नए मॉडल्स पेश होने लगे हैं। मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार E Vitara और टोयोटा की ‘अर्बन क्रूजर ईवी’ (Toyota Urban Cruiser EV) का फर्स्ट लुक जारी होने के बाद टोयोटा ने अपनी एक और दमदार कार से पर्दा हटा दिया है। टोयोटा ने ‘टोयोटा प्रियस-FFV-PHEV’ का लुक ऑटो एक्सपो में जारी किया। इसे भविष्य़ का कार रहा जा रहा है। यह भारत के केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के फवरेट कारों (Nitin Gadkari favorite car) में से एक है।
फ्लेक्स फ्यूल से चलने वाली यह कार इथेनॉल, पेट्रोल, इलेक्ट्रिक, सीएनजी से चलती है। इसके छत पर सोलर पैनल भी लगा है, जो 60 फीसदी बिजली तैयार करती है। यह स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कार जापान और उत्तरी अमेरिका जैसे बाजारों में पहले ही लॉन्च हो चुकी है। प्रियस का PHEV मॉडल यूरोपीय बाजारों में लॉन्च किया गया है।
कार में चार इंजन विकल्प
यह एक अपडेटेड कार है, जिसमें चार इंजन विकल्प को रखा गया है। इसका पहला इंजन प्लग-इन हाइब्रिड सेटअप है। इस कार की खास बात है कि इसमें एक सोलर पैनल का विकल्प भी मिलता है। इंजन की बात करें तो टोयोटा Prius के प्लग-इन हाइब्रिड कार में 2.0-लीटर वाला चार-सिलेंडर इंजन है, जो 220bhp की पावर जनरेट करता है। साथ ही इसमें 3.6kW का बैटरी पैक भी मिलता है। इस पावरट्रेन के साथ यह मॉडल 90 किलोमीटर की रेंज दे सकता है।
शानदार है लुक और फीचर्स
नई Toyota Prius की स्टाइल नई bZ फुल-ईवी रेंज से प्रेरित है, जो एक कूपे जैसी डिजाइन है। नया मॉडल मौजूदा मॉडल से छोटा, चौड़ा और छोटा है। हालांकि, केबिन के अंदर ज्यादा जगह बनाने के लिए व्हीलबेस को बढ़ाया गया है। नई Toyota Prius का इंटीरियर bZ4X EV SUV से प्रेरित है, जिसमें एक डेडिकेटेड फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले है। डैशबोर्ड में एक वार्निंग सिस्टम है जो एंबिएंट लाइट्स को फ्लैश करेगी, जो कार के करीब किसी चीज का पता चलने पर ड्राइवर को सचेत करती है।
इसमें 17-इंच के व्हील्स, फुल-चौड़ाई वाली एलईडी टेललाइट और फ्रंट में स्लीक एलईडी हेडलैंप दिए गए हैं। सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इस कार में एक मोनोकुलर कैमरा, डिजिटल इनर मिरर के लिए एक रियर-फेसिंग कैमरा और एक इन-व्हीकल ड्राइव रिकॉर्डर जैसे शानदार फीचर्स को जोड़ा गया है।
रिमोट फंक्शन के साथ एडवांस्ड पार्क शामिल
Prius टोयोटा सेफ्टी सेंस के साथ आती है, जिसमें आगे की तरफ एक मोनोकुलर कैमरा, डिजिटल इनर मिरर के लिए एक रियर-फेसिंग कैमरा और एक इन-व्हीकल ड्राइव रिकॉर्डर है। वाहन में टोयोटा टीममेट सिस्टम भी है जिसमें रिमोट फंक्शन के साथ एडवांस्ड पार्क शामिल है, जो पार्किंग के दौरान Prius को ऑटोमैटिक कंट्रोल कर सकता है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक