Bharat Mobility Global Expo 2025: ऑटो एक्सपो (Auto Expo-2025) का आगाज हो चुका है। पीएम नरेन्द्र मोदी ने भारत मंडपम में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो-2025 का उद्घाटन किया। ऑटो एक्सपो का आगाज होते ही फ्यूचर की गाड़ियों से पर्दा उठने लगा है। Suzuki Motorcycle India ने आज अपने दो मॉडल्स से पर्दा उठाया। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने ऑटो एक्सपो 2025 में Access और Gixxer बाइक्स के नए मॉडल्स को ग्राहकों के लिए लॉन्च किय़ा। सुजुकी की इस बाइक को कंपनी ने फ्लेक्स फ्यूल ऑप्शन के साथ उतारा है जिसके लिए फीचर्स को अपग्रेड किया गया है।

8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग के गठन को पीएम मोदी की हरी झंडी, जानिए कितनी बढ़ सकती है सैलरी-पेंशन, बजट-2025 से पहले केंद्रीय कर्मियों के हाथ लगा ‘जैकपॉट’

सुजुकी ने ऑटो एक्सपो 2025 में Access-125 के मॉडल्स से भी पर्दा उठाया। ये मध्यम वर्गीय परिवार के लिए बजट फ्रेंडली हो सकता है। नए सुजुकी एक्सेस स्कूटर के बेस वेरिएंट की कीमत 81 हजार 700 रुपये (एक्स शोरूम) तय की गई है. वहीं, इस स्कूटर के टॉप मॉडल की कीमत 93,300 रुपये (एक्स शोरूम) तय की गई है।

Union Budget 2025: इनकम टैक्‍स स्‍लैब में छूट, स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन लिमिट में बढ़ोतरी और 80C की लिमिट… जानें ‘बजट-2025’ में निर्मला सीतारमण के पिटारे से क्या-क्या निकल सकता है

इंजन और फीचर्स

सुजुकी एक्सेस का नए मॉडल में 125 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो OBD2 कम्पैटिबल है। ये इंजन 8.3bhp की पावर और 10.2Nm टॉर्क को जेनरेट करता है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस इंजन के साथ अब ग्राहकों को पहले की तुलना में ज्यादा माइलेज का फायदा मिलेगा। फीचर्स की बात करें तो सुजुकी एक्सेस 125 में ब्लूटूथ सपोर्ट वाला इंस्ट्रूमेंट कल्सटर दिया गया है, जिसपर आपको रेन अलर्ट जैसी जरूरी जानकारी मिलेगी।

नाम- शाहिद, उम्र-25 से 30 वर्ष….सैफ अली खान पर हमले में गिरफ्तार शख्स की आ गई जन्मकुंडली!, 5 घरों में पहले भी लगा चुका था सेंध

Suzuki Gixxer SF 250

सुजुकीi ने अपनी पहली फ्लेक्स फ्यूल से दौड़ने वाली बाइक Gixxer SF 250 को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक की कीमत 2 लाख 16 हजार 500 रुपये (एक्स शोरूम) है। इस बाइक के स्टैंडर्ड वेरिएंट की तुलना फ्लेक्स फ्यूल वाला मॉडल 25 हजार रुपये महंगा है।

Jallikattu Video: तमिलनाडु में जल्लीकट्टू से 1 दिन में 7 की मौत, 400 से ज्यादा लोग घायल, 2 बैलों की भी जान गईं, जानें इसका इतिहास और खेलने के तरीके

इंजन और कलर ऑप्शन्स

Gixxer SF 250 Flex Fuel वेरिएंट में 85 फीसदी तक एथनॉल का यूज किया जा सकता है और इसके लिए कंपनी ने मोडिफाइर इंजेक्टर, फ्यूल फिल्टर और फ्यूल पंप को अपग्रेड किया है। इंजन की बात करें तो Gixxer SF 250 का फ्लेक्स फ्यूल मॉडल 9300rpm पर 27bhp की पावर और 7300rpm पर 23Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। ये बाइक 5 के बजाय 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ उतारी गई है।

करोड़पति केजरीवाल: चुनावी हलफनामे में संपत्ति का हुआ खुलासा, अरविंद से अधिक अमीर पत्नी सुनीता, पूर्व CM पर लग चुके हैं करोड़ों के भ्रष्टाचार के आरोप

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m