Bharat Mobility Global Expo 2025: दिल्ली के भारत मंडपम में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का आयोजन 22 जनवरी तक हो रहा है. इस एक्सपो में ऑटोमोबाइल कंपनियां एक से बढ़कर एक गाड़ियां पेश कर रही हैं, जो ऑटोमोबाइल प्रेमियों के लिए एक बड़ा त्योहार बन चुका है. इस लेख में हम टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन और इसके लग्ज़री ब्रांड लेक्सस द्वारा पेश किए गए नए मॉडलों पर नज़र डालेंगे.
टोयोटा हिलक्स ब्लैक एडिशन
टोयोटा ने अपने लोकप्रिय पिकअप ट्रक हिलक्स का ब्लैक एडिशन ऑटो एक्सपो 2025 में पेश किया. इस एडिशन में नया ब्लैक एक्सटीरियर, ब्लैक अलॉय व्हील्स, ORVMs, डोर हैंडल्स और फ्रंट ग्रिल शामिल हैं. हालांकि, रियर पर बेड हैंडल और बम्पर में क्रोम फिनिश बरकरार रखा गया है. इस मॉडल के इंटीरियर और पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. कीमतों का खुलासा अभी नहीं हुआ है.
टोयोटा अर्बन क्रूज़र BEV कॉन्सेप्ट
टोयोटा ने ऑटो एक्सपो 2025 में अपना अर्बन क्रूज़र BEV कॉन्सेप्ट पेश किया. यह मारुति की ई-विटारा का रीबैज्ड वर्जन है लेकिन इसमें टोयोटा की डिज़ाइन लैंग्वेज के अनुसार बदलाव किए गए हैं. इसकी अनुमानित कीमत भारत में लगभग ₹18 लाख हो सकती है.
लेक्सस ROV कॉन्सेप्ट
लेक्सस ने अपने रेक्रिएशनल ऑफ-हाईवे व्हीकल (ROV) कॉन्सेप्ट को प्रदर्शित किया. बड़े पहियों और आकर्षक डिज़ाइन के साथ यह मॉडल ध्यान आकर्षित करता है. इसमें 1-लीटर का हाइड्रोजन पावर इंजन दिया गया है. इसकी रियर सस्पेंशन में लंबा ट्रैवल टाइम दिया गया है, जो इसे ऑफरोडिंग के दौरान स्मूथ राइड प्रदान करता है.
लेक्सस LF-ZC कॉन्सेप्ट
लेक्सस का LF-ZC कॉन्सेप्ट पहले जापानी मोबिलिटी शो में पेश किया गया था और अब इसे ऑटो एक्सपो 2025 में भी दिखाया गया. इसका एरोडायनामिक सिल्हूट, स्लोपिंग रूफलाइन और कनेक्टेड टेललैंप्स इसे फ्यूचरिस्टिक लुक देते हैं. इंटीरियर में F1 कार से प्रेरित स्टीयरिंग व्हील, कई स्क्रीन और एंबियंट लाइटिंग सिस्टम दिया गया है.
टोयोटा और लेक्सस ने ऑटो एक्सपो 2025 में भविष्य की तकनीकों और आकर्षक डिज़ाइनों से सजी अपनी नई पेशकशों के साथ वाहवाही बटोरी. ये मॉडल न केवल भारतीय बाजार बल्कि वैश्विक स्तर पर भी खासा प्रभाव डाल सकते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक