रायपुर। रायपुर ऑटो मोबाइल्स डीलर्स एसोसिएशन (राडा) की ओर से साइंस कालेज मैदान में आयोजित ऑटो एक्सपो – 2023 वाहन खरीदने वालों के भरोसे पर सौ फीसदी खरा उतर रहा है. एक्सपो (Auto Expo) ने छत्तीसगढ़ के ऑटोमोबाइल्स सेक्टर में बूम ला दिया है. अब तक ऑटो एक्सपो का काफी लोगों ने लाभ उठाया है और जो नहीं उठा सकें वे आज इसका लाभ उठा सकते हैं क्योंकि आज यानी 18 अप्रैल को एक्सपो का समापन है.

इस ऑटो एक्सपो की खासियत यह है कि यहां वाहन की खरीदी पर रोड टैक्स में 50 फीसदी की छूट प्रदान की जा रही है. मतलब ग्राहक, डीलर्स व शासन सभी के लिहाज से देखे तो यह फायदेमंद है. ऑटो एक्सपो 18 अप्रैल तक संचालित होगा, जिससे अधिकाधिक लोग लाभ उठा सकें.

रायपुर ऑटो मोबाइल्स डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक गर्ग, उपाध्यक्ष रविन्द्र भसीन, सचिव कैलाश खेमानी, कोषाध्यक्ष विवेक अग्रवाल ने बताया कि इस बार ऑटो एक्सपो का एक ही उद्देश्य है पूरे राज्य भर के लोगों को जिनकी जो जरूरत है, उस लिहाज से वाहन उपलब्ध कराना. राज्यभर के ग्राहक एक्सपो में आकर वाहन खरीद रहे हैं. पहली बार 100 ब्रांड लेकर ऑटोमोबाइल्स डीलर्स एक प्लेटफार्म पर राज्य भर से मौजूद हैं.

ऑटो एक्सपो में 3 हजार से लेकर 10 लाख तक की बचत

ग्राहक इस बात को लेकर खुश हैं कि डीलर्स उन्हें आकर्षक लाभ अपनी ओर से जो दे रहे हैं सो अलग. बड़ी बात है कि रोड टैक्स पर 50 फीसदी की छूट का लाभ यहां हो रहा है. वाहनों के मूल्य पर दोपहिया में 4 फीसदी और चार पहिया में 4.5 से 5 फीसदी तक का फायदा ग्राहक को है. 3 हजार से लेकर 10 लाख रुपए तक लाभ उन्हे आर्थिक रूप से मिल रहा है. तीन दिन में 3088 वाहनों की बुकिंग बता रहा है कि कितने शानदार ढंग से एक्सपो को प्रतिसाद मिल रहा है.

ऑन स्पॉट बुकिंग के साथ डिलीवरी के साथ जरूरत के मुताबिक, फाइनेंस की सुविधा ने ग्राहकों की खुशियां दोगुनी कर दी है. शानदार स्टेज प्रोग्राम का भी एक्सपो में पहुंचने वाले विजिटर्स आनंद उठा रहे हैं. फूड कोर्ट में स्वाद के जायका का मजा भी ले रहे हैं.

ऑटो एक्सपो की खूबी अब पूरे देश भर मे फैल चुकी है. जिसे देखते हुए कंपनी के शीर्ष अधिकारी लगातार पहुंच रहे हैं. अशोक लेलैंड के सीईओ और एमडी भी पिछले दिनों एक्सपो में विजिट किये थे. इससे पहले टाटा व होंडा टू व्हीलर के अधिकारी दिल्ली से आए थे. सभी ने कहा कि इतना शानदार एक्सपो उन्होंने नहीं देखा.

राडा के सारे मेंबर्स जहां टीम नेटवर्क के साथ एक्सपो में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं. वहीं सभी स्टॉल में पहुंचने वाले ग्राहकों को वाहनों के बारे में इतना शानदार प्रजेंटेशन दिया जा रहा है कि ग्राहक वाहन खरीदे बगैर जा नहीं रहा है. ऊपर से 50 फीसदी रोड टैक्स पर छूट दिलवाना भी राडा व राज्य शासन के बीच बेहतर समन्वय को दर्शाता है.