मनोज यादव, कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्कूली छात्रों का दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. केंद्रीय विद्यालय गोपालपुर के विद्यार्थियों से भरी ऑटो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना में 2 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए और 10 छात्र भी जख्मी हो गए हैं. सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं गंभीर रूप से घायल हुए छात्रों को एनटीपीसी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, ऑटो में कुल 12 छात्र सवार थे. गंभीर रूप से घायल हुए एक छात्र के अभिभावक ने बताया कि इस दुर्घटना के बाद छात्रों को गोपालपुर में प्राथमिक चिकित्सा देने के बाद दोनों पीड़ितों को एनटीपीसी हॉस्पिटल लाया गया. लेकिन यहां सर्जन नहीं होने और पीड़ित को आउटर बताकर इलाज करने से मना कर दिया गया. जिसके बाद अभिभावक ने पीड़ित छात्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं दूसरे गंभीर घायल छात्र को भई उसके परिजन दूसरे प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कर इलाज करा रहे हैं.
अस्पताल प्रबंधन के इस व्यवहार को लेकर अभिभावकों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इससे घायलों और मरीजों को बड़ा नुकसान भी हो सकता है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें