कपिल मिश्रा, शिवपुरी। मध्य प्रदेश में सड़क हादसों में ब्रेक लगने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक सड़क हादसा हो गया है. जहां एक ऑटो अनियत्रिंत होकर पलट गया. हादसे में एक लोग की मौके पर ही मौत गई, जबकि 9 लोगों के घायल होने की खबर है.  घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ें ः इंदौर की सफाईकर्मी इंदिरा दीदी पर बनी डाक्यूमेंट्री, न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में दिखेगी कहानी

घटना करेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 27 हाईवे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास हुआ. जहां अनियंत्रित होकर ऑटो पलट गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मदद कर घायलों को करैरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. इस सड़क हादसे में एक 10 वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 9 लोग घायल हो गए. घटना में गंभीर रुप से घायलों को शिवपुरी रेफर कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें ः 3 साल से फरार PNB के हेड कैशियर को EOW ने किया गिरफ्तार, 3 करोड़ रुपए के गबन का आरोप

बताया जा रहा है कि यात्री रतनगढ़ मंदिर के दर्शन कर लौट रहे थे, तभी करेरा फोर लाइन हाईवे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास यह हादसा हुआ. सभी यात्री भौंती के पास पिपरोनिया गांव के बताए जा रहे हैं. सूचना पर एएसआई आरएस चौपटिया मौके पर पहुंचे और प्राइवेट वाहन से घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों की टीम द्वारा सभी को तुरंत उपचार दिया गया.  कुछ घायलों को जिला अस्पताल शिवपुरी रेफर किया गया है.

इसे भी पढ़ें ः आयुध कंपनियों के निगमीकरण के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठा कर्मचारी संगठन, फैसला वापस नहीं होने तक जारी रहेगा आंदोलन

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें