सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। कोरोना संकट के इस दौर में भी छत्तीसगढ़ के ऑटो मोबाइल सेक्टर्स में उछाल आया है. एक ओर जहां देश में मंदी की स्थिति है वहीं प्रदेश में ऑटोमोबाइल सेक्टर में ग्रोथ दिखने को मिल रहा है.. त्यौहारी सीजन में ऑटोमोबाइल सेक्टर्स के संचालकों ने बिक्री बढ़ने की उम्मीद जताई है.. सितंबर माह में लॉकडाउन के बाद भी ऑटोमोबाइल सेक्टर्स में 75 प्रतिशत ग्रोथ देखने को मिली है.. त्यौहारी सीजन में आकर्षक उपहारों की वजह से हालात औऱ सुधरने वाले है..

ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने बताया कि कोरोना काल में भी छत्तीसगढ़ के मार्केट ने ग्रोथ किया है, सितंबर के आंकड़े देखे तो रायपुर समेत कई शहरो में लॉकडाउन जारी था उसके बाद भी ऑटोमोबाइल सेक्टर्स में 75 प्रतिशत ग्रोथ देखने को मिल रहा है हमे उम्मीद है कि छत्तीसगढ़ में नवरात्रि और दिपावली के अवसर पर हालात और भी सुधरेंगे.. जीडीपी में फर्क आया है लेकिन कठिनाइयों के बाद भी छत्तीसगढ़ में मार्केट ग्रोथ कर रहा है.. त्यौहारी सीजन में ग्राहकों के लिए अलग से ऑफर दिए जा रहे है खास बात यह भी है कि इस बार किसानों के लिए भी अलग तरह के ऑफर दिए जाएंगे.. त्यौहारी सीजन को देखते हुए हम ग्राहकों से ये अपील भी करते है इस बार कोरोना की वजह से लोग सामान लेने के लिए मुहुर्त का इंतजार ना करें क्योंकि वे ऐसा करेंगे तो सोशल डिस्टेनसिंग का पालन नहीं हो पाएगा.. मार्केट में शॉर्टेज भी चल रही है.. आपको जिस समय गाड़ी उपलब्ध होगी आप उस समय गाड़ी खरीदें

वहीं महीपाल सिंह ने बताया कि ऑटोमोबाइल सेक्टर ने ग्रोथ किया है.. साथ ही वाहनों के प्रति लोगों कू जागरूकता भी बढ़ी है हमें थोड़ी सी भी उम्मीद नहीं थी कि बिक्री होगी.. लेकिन कस्टमर्स बढ़े है और लॉकडाउन के बाद भी छत्तीसगढ़ में ऑटोमोबाइल सेक्टर्स में ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है ये अच्छी बात है.. लॉकडाउन के बाद भी लोग वाहन खरीददते हुए नजर आ रहे है, अच्छे ऑफर्स भी मिल रहे है आने वाले दिनों में मार्केट और भी तेजी से ग्रोथ करेगा..