BMW XM Price and Features News: दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी BMW ने भारत में अपनी फ्लैगशिप एसयूवी बीएमडब्ल्यू एक्सएम लॉन्च (SUV BMW XM in India) कर दी है. इसे पहली बार September 2022 में दिखाया गया था. company ने इसकी कीमत 2.60 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम (ex-showroom) रखी है.
खास बात है कि यह पेट्रोल इंजन और हाइब्रिड सेटअप (petrol engine and hybrid setup) के साथ आती है. यह प्लग-इन हाइब्रिड तकनीक (plug-in hybrid technology) के साथ आने वाली पहली एम ब्रांड एसयूवी (M brand SUV) भी है. कंपनी के मुताबिक गाड़ी की डिलीवरी मई 2023 से शुरू होगी.
इंजन की शक्ति (engine power)
BMW XM में 4.4-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (twin-turbocharged petrol engine) है. यह इंजन 653 Bhp power और 800 एनएम पीक टॉर्क आउटपुट (800 Nm peak torque output) पैदा करता है.
BMW XM Price and Features News
इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (automatic transmission) से जोड़ा गया है. इंजन से बिजली चारों पहियों को जाती है. खास बात है कि इसमें प्लग-इन हाइब्रिड सिस्टम (battery pack capacity) भी मिलता है, जिसकी बैटरी पैक क्षमता 25.7 kWh है.
बिना पेट्रोल के भी चलेगी (Will run even without petrol)
इस वाहन को प्योर इलेक्ट्रिक मोड (pure electric mode) पर 88 किमी की दूरी पर चलाया जा सकता है. तक चलाया जा सकता है. बैटरी को 7.4 kW एसी फास्ट चार्जर (AC fast charger) से चार्ज किया जा सकता है. यह SUV 4.3 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. गाड़ी की टॉप स्पीड (top speed of vehicle) 140Kmph है.
BMW XM Price and Features News
लग्जरी SUV में गोल्ड एक्सेंट, स्प्लिट हेडलैंप सेटअप और vertical style exhaust के साथ एक बड़ा किडनी ग्रिल मिलता है. इसमें 23 इंच के अलॉय व्हील लगे हैं. फीचर्स की बात करें तो इसमें 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 14.9 इंच का टचस्क्रीन, ADAS technology, एंबियंट लाइटिंग, फोर-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और हरमन कार्डन सराउंड साउंड सिस्टम मिलता है.
- Skin Care Tips: फिश ऑयल है स्किन के लिए वरदान, चेहरे में करें Apply और देखें चमत्कार
- यहां तो बड़ा खेल हो गया! डेरी के कर्मचारियों ने 1 करोड़ से अधिक किया गबन, 7 लोगों पर केस दर्ज
- भ्रष्ट है यूपी का सिस्टमः SDO ही हैं आरोपी और खुद ही करेंगे अपने कांड की जांच, साहब… ऐसे में पीड़ित को कैसे न्याय मिलेगा
- MP के इस जिले में बिना दशहरा हुआ रावण दहन: रामलीला मेले में शामिल हुए शिवराज सिंह, कहा- आज ही रावण वध और श्री राम का राज तिलक सुखद संयोग
- तांत्रिक राशिद किशोरी को लेकर हुआ फरार, बरामदगी के लिए लोगों ने SSP ऑफिस का किया घेराव, 5 बच्चों का बाप है आरोपी
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें .
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक