नई दिल्ली। दो पहिया वाहनों की बड़ी निर्माता कंपनी TVS ने अपने लोकप्रिय ज्यूपिटर स्कूटर का नया संस्करण गुरुवार को लांच किया है. 125 सीसी इंजन वाले इस TVS ज्यूपिटर 125 में ढेरों ऐसे फीचर हैं, जो सिगमेंट में पहली बार मिलेंगे. इस स्कूटर की दिल्ली में शो रूम कीमत 73,400 रुपए रखी गई है.
TVS इन दिनों अपने फूल फार्म है. एक के बाद एक मोटरसाइकिल लांच करने के बाद अब स्कूटर लांच किया है. TVS के लोकप्रिय ज्यूपिटर मॉडल पर आधारित इस 125 सीसी वर्जन में स्कूटरों की श्रेणी में सबसे ज्यादा बड़ी सीट दी गई है. न केवल सीट बल्कि सीट के नीचे भी बहुत बड़ा स्पेस दिया गया है. इतना स्पेस की दो हेलमेट आ सकते हैं.
TVS ज्यूपिटर में आपको पेट्रोल टंकी जहां सीट के नीचे हैं, वहीं TVS ज्यूपिटर 125 में पेट्रोल टंकी सामने फुट रेस्ट के नीचे है. जी हां, पेट्रोल टंकी ड्राइवर की पैर के नीचे दिया गया है, इससे पेट्रोल भरने के लिए पीछे देखने की जरूरत नहीं है, सामने हैंडल के नीचे बगल में ही फ्यूल कैप लगा है, जिसे मल्टीफंक्शन इंग्निशयन लॉक से खोल सकते हैं. माइलेज की बात करें तो कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन 60 किमी प्रति लीटर का अनुमान लगाया गया है.
गाड़ी को शुरू करने के लिए इंटेलिजेंट सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है, जो शांत हेडलाइन वाइजर के साथ दिया गया है. गाड़ी का इंजन 125 सीसी ईटीएफआई तकनीक से लेस है. वहीं डिस्प्ले की बात करें तो सेमी डिजिटल स्पीडोमीटर के साथ एवरेज और रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें : IPL 14 : आमने-सामने होंगी कोलकाता और राजस्थान की टीमें, KKR का नेट रन रेट ‘पॉजिटिव’ …
गाड़ी में इंग्नीशियन लॉक के बगल में समय के साथ जरूरी हो चुका यूएसबी कनेक्शन दिया गया है, जिसमें चार्जर को लगाकर आप अपने मोबाइल को खुले हुए फ्रंट ग्लोव बॉक्स में रख सकते हैं. ग्लोव बॉक्स में आसानी से आप पानी की बोटल या दूसरी चीजों को रख सकते हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक