संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मानपुर विधानसभा मुख्यालय से एक सवारी ऑटो वाहन के अचानक पलट जाने के कारण करीब दर्जन भर लोग घायल हो गए। सभी घायलों को मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, वहीं कुछ गंभीर घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।
जानकारी अनुसार शुक्रवार को मानपुर में साप्ताहिक बाजार में ग्रामीण क्षेत्रों से लोग आए थे। वापसी में सभी ऑटो से लौट रहे थे, मानपुर से करीब 2 किलोमीटर जाने के बाद भड़ारी नदी के ऊपर पुल में पहुंचा तभी चालक ने अपना संतुलन खो दिया जिससे ऑटो पलट गई। ऑटो के पलटते ही लोगों में चीख पुकार मच गई। राहगीरों द्वारा फंसे लोगों को बाहर निकाला। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। ऑटो ग्राम नौगवां का बताया जा रहा है।घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। गंभीर घायलों में परमेश्वर पाल उम्र 65 निवासी नौगामा, मीरा यादव निवासी देवरी उम्र 35 वर्ष, बुल्लू बाई यादव निवासी देवरी उम्र 40 वर्ष है।
गर्लफ्रेंड से विवाद के बाद युवक ने की खुदकुशी की कोशिश: लोगों ने ऐसे बचाई जान, VIDEO वायरल
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक