बाराबंकी। ऑटो रिक्शा चालक का संदिग्ध परिस्थितियों में नीम के पेड़ से लटकता शव मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस इसे प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला बता रही है, वहीं परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं.

जानकारी के अनुसार, इसरौली सारी निवासी ऑटो रिक्शा चालक मोहम्मद नसीम उर्फ मुन्ना (20 वर्ष) पुत्र मोहम्मद शमीम गुरुवार शाम घर से निकला था. देर शाम तक उसके लौटकर नहीं आने पर परिजनों ने तलाश शुरू की. काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चलने पर परिजन घर वापस लौट गए. शनिवार की सुबह गांव के बाहर पड़री तालाब के पास स्थित बाग में नीम के पेड़ से रस्सी से लटकता  युवक का शव देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. मौके पर जमा ग्रामीणों में से किसी ने युवक की पहचान मोहम्मद नसीम के रूप में की, जिसके बाद उसके घर वाले भी पहुंच गए. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में आधी रात को IAS अफसरों का तबादला, सार्वजनिक नहीं हुई सूची… 

पुलिस एक तरफ इसे प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला मान रही है, वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों का कहना है कि युवक का गांव की किसी लड़की से प्रेम प्रसंग था, इसी वजह से संभवत: उसने आत्महत्या की है. थानाध्यक्ष कोठी रितेश पांडेय ने बताया कि जांच पड़ताल चल रही है. अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का ही लगता है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है,  रिपोर्ट आने के उपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. वहीं बेटे के गम में परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Read more – India Logs 1.34 Lakh Cases; Steady Decline in Active Cases Observed