बारीपदा: ओडिशा के मयूरभंज जिले के बारीपदा में मंगलवार को एक ऑटो रिक्शा और एसयूवी की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक, बारीपदा में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) संख्या 18 पर मंचबंधा में एक एसयूवी ने बैटरी से चलने वाले ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो चालक और एक अन्य व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. इस सड़क हादसे में पांच लोग घायल हो गए, जिन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बारीपदा अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.