सत्यपाल राजपूत, रायपुर। राजधानी रायपुर में एलपीजी नहीं मिलने के कारण सैकड़ों ऑटो के पहिए थम गए. इंडियन ऑयल के लापरवाही के चलते सैकड़ों चालक बेरोजगार हो गए. संसदीय सचिव विकास उपाध्याय को इसकी जानकारी मिलने पर ऑटो चालकों के साथ वाईआईपी रोड स्थित इंडियन ऑयल कार्यालय का घेराव कर दिया. चालकों ने चेतावनी दी है कि जब हमरी मांग नहीं मानी गई तो आंदोलन करेंगे.

संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने बताया कि डिस्ट्रीब्यूटरों को एलपीजी सप्लाई नहीं हो रहा है और सुरक्षा कारणों का हवाला दिया जा रहा है इसलिए सप्लाई बंद है. फ़िलहाल इंडियन आयल के अधिकारी से बातचीत हुई है. उन्होंने समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया है. हम सब जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर समस्या से अवगत कराया.

विकास उपाध्याय ने कहा कि ऑटो चालकों के घर में चूल्हा तब जलती है जब इनके ऑटो चलती है. पिछले कई दिनों से ऑटो बंद हैं ऐसे में इनकों घर चलाने के साथ लोन में गाड़ी ख़रीदी है. उसका किस्त पटाने में भी दिक़्क़त होती है इसलिए जल्द एलपीजी देने की मांग की गई.

ऑटो चालकों ने बताया कि पिछले तीन दिनों से लगातार हमें घुमाया जा रहा है. आज देंगे शाम को दिया जाएगा लेकिन अब तक नहीं दिया जा रहा है. जो सुरक्षा कारणों का हवाला दिया जा रहा है वो सिर्फ़ हवा हवाई बात है. हमारी परेशानियों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं एक ओर कोरोना काल में घर चलाना बहुत मुश्किल हो गया था. वहीं अभी थोड़ा जैसे तैसे संभालने वाले थे. वैसे ही एलपीजी देना बंद कर दिया गया है. अगर हमारी मांग पूरी नहीं की गई तो आगे आंदोलन करेंगे.