कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक व्यापारी और उसकी पत्नी को डिजिटल अरेस्ट कर घर में 12 घंटे से अधिक समय तक बंधक बनाकर रखा गया। ठगों ने CBI अधिकारी बनकर कॉल कर सायबर फ्रॉड और मनी लॉन्ड्रिंग में उनके मोबाइल के यूज का डर दिखाया। डरे हुए दम्पत्ति ने अपने परिजनों से जब बात नहीं की तो कुछ शंका हुई। जिसके बाद उन्होंने अपने पारिवारिक एक पुलिस अफसर को पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस अफसर ने पुलिस कंट्रोल रूम को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद देर रात पुलिस व्यापारी के घर पहुंची तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। पुलिस के समय रहते कार्रवाई के चलते दम्पत्ति ठगी का शिकार होने से बच गए।

मनी लांड्रिंग के नाम पर ठगों ने डराया

दरअसल, ग्वालियर के झांसी रोड थाना क्षेत्र के गंगा अपार्टमेंट में रहने वाली महिला अमरजीत कौर और उनके पति का ऑटोमोबाइल का कारोबार है। इनके साथ डिजिटल अरेस्ट कर धोखाधड़ी की कोशिश हुई है। महिला के पास पुलिस और सीबीआई के नाम से अज्ञात नंबरों से कॉल आए और महिला को मनी लांड्रिंग के नाम पर डराया-धमकाया गया। फिर महिला को व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल कर उसे ठगों ने अपने जाल में फंसा लिया। 

देर रात पुलिस टीम के साथ पहुंचीं DSP

दंपति के पास सुबह आया जो कल रात 1:00 तक जारी रहा। इस दौरान महिला ने अपने परिचितों, रिश्तेदारों के भी कॉल अटेंड नहीं। रात 1:00 बजे के करीब डीएसपी किरण अहिरवार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और जब महिला का दरवाजा खटखटाया तो उसने गेट खोलने से भी इनकार कर दिया।पुलिस के काफी प्रयास के बाद महिला ने गेट खोला और पुलिस ने जब उनके मोबाइल चेक किये तब खुलासा हुआ कि महिला को शातिर ठगों  ने डिजिटल अरेस्ट कर रखा है। 

SP ने सतर्क रहने की अपील की

पुलिस की सतर्कता से इस तरह दम्पत्ति शिकार होने से बच गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा ने लोगों से अपील की है कि डिजिटल अरेस्ट नाम की कोई चीज नहीं होती है। अगर आपको व्हाट्सएप कॉलिंग या चैटिंग के माध्यम से कोई ईडी सीबीआई का डर दिखाता है या धमकाता है तो आप बिल्कुल डरें नहीं और हो सके तो अपने परिजनों और पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराएं तो आप इस तरह की धोखाधड़ी से बच सकते हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m