रुद्रप्रयाग. केदारनाथ के चौराबाड़ी ग्लेशियर क्षेत्र में एवलॉन्च (हिमस्खलन) हुआ है. हालांकि इससे अब तक किसी तरह के कोई नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन एहतियात के तौर पर रेस्क्यू टीमों को अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है. इस घटना ने एक बार फिर से पर्यावरणविदों को चिंता में डाल दिया है. उनका मानना है कि कई सालों से केदारनाथ धाम की पहाड़ियों में इस प्रकार हिमस्खलन की घटनाएं बढ़ रही है. जो भविष्य के लिए शुभ संकेत नहीं है.
इसे भी पढ़ें : आपदा के ‘गहरे जख्म’! 5 महीने में 79 मौतें, 115 घायल, 90 लोग लापता, धामी सरकार ने रिपोर्ट पेश कर केंद्र से मांगी 5702.15 करोड़ की विशेष सहायता
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि केदारनाथ से 5 किलोमीटर उपर चौराबाड़ी ग्लेशियर टूटने की सूचना मिली है. इस उच्च हिमालयी क्षेत्रो में लगातार इस प्रकार की घटनाएं होती रहती हैं. हालांकि इस घटना से जान माल की हानि नहीं हुई है. क्षेत्र में मौजूद रेस्कयू टीमों के अलर्ट कर दिया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें