टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर (Avneet Kaur) अब बॉलीवुड में भी अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं. अपने लुक्स को लेकर वो अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं. वहीं, अब हाल ही में वो अपने माता-पिता के साथ नासिक पहुंचकर त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग का दर्शन किया है. एक्ट्रेस ने मंदिर दर्शन की कई फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

अवनीत कौर का पोस्ट
बता दें कि अवनीत कौर (Avneet Kaur) ने इंस्टाग्राम पर त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर की कई शानदार फोटो शेयर किया है. सामने आए फोटोज में एक में एक्ट्रेस को त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करते हुए देखा जा सकता है. अवनीत कौर (Avneet Kaur) ने इन फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- ”हर हर महादेव. आज अपने परिवार के साथ बहुत ही खूबसूरत दिन बिताया. हृदय कृतज्ञता से भर गया. हमेशा हमें आशीर्वाद देने के लिए भोलेनाथ का धन्यवाद.’
Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …
त्र्यंबकेश्वर मंदिर महाराष्ट्र के नासिक में स्थित है. नासिक अपने आप में एक बेहद खूबसूरत जगह है. यहीं पर गंगा गोदावरी के रूप में धरती पर अवतरित हुईं और फिर ब्रह्मा, विष्णु और महेश तीनों अवतार भगवान त्र्यंबकेश्वर के रूप में अवतरित हुए. यह मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में शामिल है और भगवान शिव के भक्तों के लिए एक पवित्र स्थल है.
Read More – मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हुई Rekha, ऑल व्हाइट आउटफिट में दिखा स्वैग …
अवनीत कौर का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो अवनीत कौर (Avneet Kaur) को 1 जुलाई 2025 को रिलीज हुई फिल्म ‘लव इन वियतनाम’ में आखिरी बार देखा गया था. इस फिल्म में रोमांटिक उतार-चढ़ाव का सिलसिला दिखाया गया है. इस फिल्म में अवनीत कौर (Avneet Kaur) के अलावा शांतनु माहेश्वरी, खा नगन, फरीदा जलाल, राज बब्बर और गुलशन ग्रोवर जैसे दिग्गज कलाकारों ने भी अहम भूमिका निभाई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

