रायपुर। अगर आप चमत्कारों पर विश्वास करते हैं तो सावधान हो जाईये. कहीं ऐसा न हो कि आप चमत्कार के नाम पर किसी ठग का शिकार हो जाएं और अपने बेशकीमती चीजों से हाथ धो बैठें. बुधवार को चमत्कार के नाम पर महिलाओं के साथ ठगी करने का ऐसा ही एक मामला सामने आया है.
मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है बिलासपुर की रहने वाली शुभांगी कोन्हेर रायपुर में रहने वाली अपनी देवरानी के पास आई थीं. आज जब दोनों गोलबाजार जाने के लिए आटो का इंतजार कर रही थीं उसी दौरान उनके पास एक आरोपी आया और उसने उनसे शंकर मंदिर के पुजारी को चमत्कारी बताते हुए पता पूछने लगा. जिसके बाद दूसरा व्यक्ति भी वहां पहुंचा और पंडित की तारीफ करने लगा. इसी तरह तीसरा व्यक्ति भी वहां पहुंचा और चमत्कार की बातें करने लगा.
इसी दौरान इन शातिर ठगों ने महिलाओं को अपनी बातों में इस कदर उलझा लिया कि उन्होंने महिलाओं के जेवरों को सिद्ध करने का लालच देकर उनके सारे जेवरातों को उतरवा लिया. दोनों महिलाओं ने अपने सारे जेवर जिसमें सोने की चैन, अंगूठी, और चूड़ी उतारकर आरोपियों को दे दीं. आरोपियों ने उसे एक कागज की पुड़िया में बांध कर अपने झोले में डाल लिया.
कुछ देर बाद झोले से कागज की पुड़िया निकालकर महिलाओं को दे दिया और उनके उस पुड़िया को 1 घंटे बाद पूजा-पाठ करके खोलने के लिए कहा. दोनों महिलाएं घंटे भर बाद घर जाकर पुड़िया की पूजा पाठ करीं और जब उसे खोलकर देखा तो उनके होश उड़ गए. पुड़िया में गिट्टी पत्थर रखा मिला. जिसके बाद उन्होंने आमानाका थाना में जा कर अपनी शिकायत दर्ज कराई.