सेंसिटिव स्किन के लिए ज़रा-सी भी लापरवाही बड़ी परेशानी का कारण बन सकती है. कई लोग इंटरनेट पर तरह-तरह की घरेलू रेमेडीज़ आज़माते रहते हैं और बिना सोचे-समझे चेहरे पर कुछ भी लगा लेते हैं.
लेकिन हर चीज़ हर स्किन टाइप के लिए उपयुक्त नहीं होती. आइए इस जानकारी को थोड़े व्यवस्थित तरीक़े से समझें ताकि आपकी त्वचा को नुकसान न पहुँचे.
Also Read This: Peace Lily Care Tips: गर्मियों में इस तरह रखें पीस लिली का ख्याल, हवा बनी रहे ताजा और हेल्दी…

सेंसिटिव स्किन वाले इन 5 चीज़ों से दूर रहें
1. टूथपेस्ट
- क्यों न लगाएं: इसमें पेरोक्साइड, बेकिंग सोडा और मेंथॉल जैसे तत्व होते हैं, जो मुंहासों पर लगाने से जलन और रैशेज़ का कारण बन सकते हैं.
- बेहतर विकल्प: डर्माटोलॉजिकली टेस्टेड एंटी-पिंपल जेल या क्रीम.
2. नींबू का रस
- क्यों न लगाएं: इसकी तेज़ अम्लीयता त्वचा की ऊपरी परत को जला सकती है, जिससे जलन और खुजली हो सकती है.
- बेहतर विकल्प: एलोवेरा जेल या हल्के स्किन लाइटनिंग सीरम्स.
3. बेकिंग सोडा
- क्यों न लगाएं: इसका pH स्तर त्वचा के प्राकृतिक संतुलन को बिगाड़ सकता है, जिससे सूजन, जलन और रेडनेस बढ़ सकती है.
- बेहतर विकल्प: सॉफ्ट फेस वॉश या माइल्ड एक्सफोलिएटर.
4. एसेंशियल ऑयल्स
- क्यों न लगाएं: इन्हें बिना डायल्यूट किए इस्तेमाल करने पर स्किन पर एलर्जी, जलन या दाग़ हो सकते हैं.
- बेहतर विकल्प: डर्मा-सेफ प्लांट-बेस्ड ऑयल्स या मॉइस्चराइजिंग सीरम्स.
5. एप्पल साइडर विनेगर
- क्यों न लगाएं: इसकी तीव्र अम्लता त्वचा को अत्यधिक एक्सफोलिएट कर सकती है, जिससे ड्रायनेस और इरिटेशन हो सकती है.
- बेहतर विकल्प: कैलेंडुला, गुलाब जल या हायालुरोनिक एसिड बेस्ड टोनर.
Also Read This: घर पर बनाएं स्वास्थ्य से भरपूर टेस्टी कुरकुरे मसाला ओट्स वड़े, देखे आसान रेसिपी…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें