लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को फिर एक्शन में दिखे. लोकसभा चुनाव के बाद बुलाई पहली मंत्रिपरिषद बैठक में उन्होंने मंत्रियों को यूपी में जल्द संभावित विधानसभा उपचुनावों के लिए जुटने का एजेंडा सौंपा. उन्होंने कहा कि जनता के बीच रहें. पूरा फोकस अपने क्षेत्र, प्रभार वाले जिले और विभाग पर करें. उन्होंने नसीहत दी कि अनावश्यक बयानबाजी से बचें. मोबाइल पर बात करने में बेहद सावधानी बरतें.

बैठक में कहा गया कि नेताओं और कार्यकर्ताओं के अति आत्मविश्वास के चलते लोकसभा चुनाव के नतीजे अपेक्षित नहीं रहे. कुछ प्रत्याशियों को लेकर भी नाराजगी दिखी. इसी के चलते पूरी तरह गायब विपक्ष को संजीवनी मिल गई. लोकसभा चुनाव के नतीजों से निकले संदेशों के साथ अब योगी सरकार फिर पूरे जोर-शोर से जनता के बीच सक्रिय होगी. प्रदेश में जल्द 16 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो सकते हैं. लोकसभा चुनाव लड़ने वाले नौ विधायक अब सांसद बन गए हैं. इसमें भाजपा के पांच और सपा के अखिलेश यादव सहित चार विधायक शामिल हैं. इसके अलावा सपा राज्यसभा चुनाव में बगावत करने वाले छह विधायकों की सदस्यता भी खत्म कराना चाहती है. वहीं सपा विधायक इरफान सोलंकी को कोर्ट ने सात साल की सजा सुना दी है. ऐसे में उनकी सीट पर भी उपचुनाव होगा. योगी सरकार का फोकस इन उपचुनावों पर होगा.

इसे भी पढ़ें – राम जी ने भाजपा वालों को अयोध्या से कर दिया विदा, हारने के बाद BJP वाले लोगों को दे रहे गाली – संजय सिंह

बैठक में कहा गया कि जो मंत्री अपना क्षेत्र या बूथ हारे हैं वह खास तौर पर मनन करें. उपचुनाव वाली सीटों पर लगेगी ड्यूटी उपचुनाव वाली सीटों पर जल्द कुछ मंत्रियों की ड्यूटी लगाई जाएगी. इनके जिम्मे सरकार के कामों के साथ ही चुनाव प्रबंधन का काम भी होगा. इसके लिए उन्हें संवाद और समन्वय का मंत्र दिया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सभी मंत्रियों को जमीनी पकड़ मजबूत करने के निर्देश दिए हैं. इस चुनाव में विपक्षी दल जैसे अपना एजेंडा नीचे तक पहुंचाने में सफल रहे, उसकी काट के लिए मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया नेटवर्क को मजबूत करने को कहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार के कामों, विभागीय उपलब्धियों को सोशल मीडिया के जरिए अधिकाधिक लोगों तक पहुंचाएं. जनता के बीच ज्यादा से ज्यादा जाएं.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक