भोपाल। मध्यप्रदेश के सीधी जिले में हुए बस हादसे में 51 लोगों की मौत के बाद आखिरकार सरकार की तंद्रा टूट गई है। विपक्षी हमले और मुख्यमंत्री की नाराजगी के बाद परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने प्रदेश में सख्त चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं। खुद परिवहन मंत्री गोविंद भोपाल की सड़कों पर औचक निरीक्षण के लिए निकले।

प्रदेश भर में शुरु किये गए अभियान के तहत ना गाड़ियों की फिटनेस, ओवरलोड, परमिट, स्पीड गवर्नर और सुरक्षा के लिए लगवाए गए दोनों दरवाजे की जांच की जा रही है। जांच के दौरान गड़बड़ी या लापरवाही पाए जाने पर बस संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इससे पहले बुधवार को परिवहन विभाग के मुख्य सचिव एसएन मिश्रा ने बुधवार को सभी जिलों के आरटीओ 18 फरवरी से यात्री वाहनों की जांच अभियान शुरु करने के निर्देश दिये थे। जिसके बाद भोपाल, सीहोर, इंदौर मार्ग पर बिना फिटनेस, बीमा के दौड़ रही दो बसों को जब्त किया गया।

उधर परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अफसरों को दो टूक कहा है कि अगर नियमों का उल्लंघन कोई कर रहा है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाए, चाहे वह कितना भी रसूख वाला क्यों ना हो, चाहे किसी का भी फोन क्यों ना आए कार्रवाई बिल्कुल भी ना रोकी जाए। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।