सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। चोरी के आइडिया से नेशनल अवार्ड प्राप्त करने की खबर लल्लूराम डॉट कॉम में खबर प्रकाशित होने के बाद अरविंदो सोसायटी में खलबली मची हुई है. दिल्ली से हुई गलती पर पर्दा डालने के लिए स्थानीय को-ऑर्डिनेटर का ट्रांसफर बिहार कर दिया. इस पर स्थानीय को-आर्डिनेटर ने आपत्ति जताई है, वहीं अवार्ड प्राप्त करने वाली शिक्षिका ने भी स्पष्ट किया कि अवार्ड की प्रक्रिया रायपुर से नहीं बल्कि दिल्ली से हुई है.

लल्लूराम ने चोरी के आइडिया से नेशनल अवार्ड खबर प्रकाशित किया था. इसके बाद हरकत में आते हुए अरविंदो सोसायटी ने स्थानीय को-ऑर्डिनेटर पवन द्विवेदी को हटा दिया. इस पर उनका एक लेटर शिक्षकों के वॉट्सप ग्रुप एवं अन्य सोशल मीडिया ग्रुप में जमकर वायरल हो रहा है, जिस पर शिक्षक कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए अरविंदो सोसायटी की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं.

वहीं मिस कॉल बहन जी नवाचार आईडिया से राष्ट्रीय सम्मान पाने वाली सुनीला फ्रैंकलिन ने स्पष्ट किया है कि उन्हें दिल्ली से फोन आया था. उन्होंने अपनी जानकारी दिल्ली के अधिकारियों को दी थी, रायपुर से मेरा सलेक्शन नहीं हुआ था. बता दें की शिक्षिका सुनिला फ्रैंकलिन पर मिस कॉल गुरुजी नवाचार आईडिया को चोरी करने का आरोप है, इसके लिए कानूनी नोटिस जारी भी किया गया है.

इसे भी पढ़ें : बड़ी खबर : चोरी के आइडिया से नेशनल अवार्ड !, शिक्षिका पर लगा आइडिया चोरी का आरोप, भेजा नोटिस…

इस संबंध में अरविंदो सोसायटी ऑपरेशन हेड दिल्ली आशीष कोंडाल से फोन पर हुई बातचीत में उन्होंने मामले पर पर्दा डालने का काम करते हुए कहा कि मैं इस पर कुछ नहीं कह सकता. किसी को नहीं हटाया गया है, मैं आपको जिम्मेदार अधिकारी का नंबर देता हूं, बात करता हूं, कहकर फोन काट दिया गया, फिर ना किसी से बात हुई ना नंबर दिया गया.

ऐसे बयां किया दर्द…

मुझसे रायपुर, महासमुंद, गरियाबंद , राजनांदगांव, दुर्ग जिले का दायित्व

छीना जा रहा है. मुझ पर यह आरोप आ रहा है की मैने अपने पहचान

के शिक्षक को ग्रुप में एड किया है और उन्हें ही आगे बढ़ा रहा हूं कुछ

शिक्षक को मैंने अपने निजी स्वार्थ के कारण उन्हें सम्मानित किया है

और एससीआरटी में मैं लगातार कुछ अलग से एक्टिविटी कर रहा हूं

साथ ही साथ मैने अलग से ग्रुप बना कर शिक्षक के साथ कार्य कर रहा

हूं जो की पूर्णतः गलत है मैं जिस भी ग्रुप में एड हु वो शिक्षक के द्वारा ही

बनाया गया ग्रुप था जिसमे शिक्षक ने मुझे खुद एड किया था इन आरोपों

की वजह से मेरी सैलरी रोक दी गई है और मुझे बिहार भेजा जा रहा है

मैने आज तक जो भी कार्य किया है वो संस्था के हित में ही किया है मेरा

विरोध कुछ शिक्षक जिन्हे 25 टीचर लिस्ट में और सर्टिफिकेट प्रोग्राम

के लिए नही सेलेक्ट किया गया वो और उनके हितैषी ऑफिसर के द्वारा

किया जा रहा है अब मैं आप सबके साथ नही कार्य कर पाऊंगा इस

ग्रुप और सभी दूसरी एक्टिविटी के लिए मेरी जगह पर अनीश जी को

स्थान दिया जा रहा है..

आप सब के सहयोग साथ और आप सब से मिले हुए प्यार के लिए धन्यवाद