मुंगेली. इस समय देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार के द्वारा लगातार प्रचार प्रसार व जन जागरूकता के प्रयास किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में सामाजिक गतिविधियों में सदैव संलग्न रहने वाली मुंगेली जिले की सामाजिक संस्था स्टार्स ऑफ टूमॉरो वेलफेयर सोसायटी ने जनजागरुकता अभियान शुरु किया. संस्था द्वारा कोरोना वायरस के चलते देश में निर्मित स्थिति से लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से एक अभिनव पहल किया गया.

इसके तहत मुंगेली नगर के पेंडाराकांपा में स्थित महाराणा प्रताप मंडी कंचन केंद्र एसएलआरएम के सफाई मित्रों के बीच पहुंच कर नगर में प्रतिदिन घूम कर सभी मोहल्लों से कचड़ा एकत्रित करने वाली महिलाओं को मास्क, ग्लब्स, सेनेटाइजर और संक्रमण से सुरक्षा के लिए सभी को ओवरकोट वितरित किया गया. साथ ही समरसता लाने के उद्देश्य से एक अनोखा कार्य करते हुए संस्था के संयोजक रामपाल सिंह के पुत्र अबीर सिंह का जन्मदिन भी सफाई मित्रों के बीच केक काटकर और उन्ही के साथ बैठ जलपान कर मनाया गया.

इस संदर्भ में संस्था के संयोजक रामपाल सिंह ने कहा कि जब पूरे देश में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने का कार्य जोरो पर है, तो एक सच्चे नागरिक होने के नाते हमारा भी दायित्व है कि हम भी किसी न किसी माध्यम से लोगों को जागरूक कर इस महामारी से लोगों को बचाने में सरकार का सहयोग करें.

संस्था के सहसंयोजक रामशरण यादव ने सफाई मित्रों के बीच जन्मदिन मनाने के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि सफाई मित्र हर पल समाज के साथ है और उनके योगदान से ही हमारा शहर स्वच्छ और स्वस्थ रहता है. ऐसे में हमारा भी दायित्व बनता है कि हम उन्हें समाज के मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास करें.

इस अवसर पर संस्था के संयोजक रामपाल सिंह, वर्षा रामपाल सिंह, सह संयोजक रामशरण यादव, अध्यक्ष महावीर सिंह, सचिव विनोद यादव, दिनेश गोयल, आशीष कुमार सोनी, नीलेश केशरवानी, रणवीर सिंह, सूरज मंगलानी, टीपू खान, सुनील वाधवानी सहित मंडी कंचन केंद्र की सभी महिलाएं उपस्थित रहीं.